
मुंबई। अपनी आने वाली फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर जान्हवी कपूर इन दिनों काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नज़र आएंगे। फिल्म गणेश चतुर्थी के अवसर पर रिलीज़ होने जा रही है।
फिल्म के निर्माता इसके प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और अलग-अलग हिस्सों में इसका प्रचार कर रहे हैं। हाल ही में जान्हवी और सिद्धार्थ को उत्तर भारत में फिल्म का प्रमोशन करते हुए देखा गया। दिल्ली में दोनों सितारे अपने हिट गाने पर भीड़ के साथ थिरकते दिखे और राजधानी के कई इलाकों में घूमते नज़र आए। इस दौरान उन्होंने छोले-भटूरे और राजमा-चावल का स्वाद भी लिया, जिसे देखने के लिए फैन्स की भीड़ उमड़ पड़ी।
प्रमोशन के दौरान जान्हवी एक क्लासी साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं। उन्होंने मिनिमल मेकअप और हल्के-फुल्के गहनों के साथ अपने लुक को पूरा किया। जान्हवी ने अपनी इस दिल्ली ट्रिप की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया — “दिल्ली”।
ग़ौरतलब है कि ‘परम सुंदरी’ एक क्रॉस-कल्चरल रोमांटिक कॉमेडी है, जिसकी पृष्ठभूमि खूबसूरत केरल है। कुछ हफ़्ते पहले रिलीज़ हुए ट्रेलर में बारिश से भीगी सड़कों, बैकवॉटर बाइक राइड्स और सदियों पुराने चर्चों के बीच दो संस्कृतियों की अनोखी टकराहट दिखाई गई है।
कहानी एक दिल्ली के लड़के (सिद्धार्थ) और केरल की लड़की (जान्हवी) की है, जिनका सांस्कृतिक टकराव कई मज़ेदार पलों को जन्म देता है।
ट्रेलर शेयर करते हुए निर्माता मैडॉक फिल्म्स ने लिखा था: “दिल्ली का मुंडा परम लेकर आया है पंजाबियों का फुल-ऑन स्वैग और सियापा, सीधे सुंदरी के गॉड्स ओन कंट्री में! साल की सबसे बड़ी लव स्टोरी — #ParamSundari... पेश कर रहे हैं दिनेश विजान, निर्देशन तुषार जलोटा, 29 अगस्त को सिनेमाघरों में। #ParamSundariTrailer Out Now!”
जान्हवी और सिद्धार्थ के साथ फिल्म में रेनजी पनिकर, सिद्धार्थ शंकर, मनजोत सिंह, संजय कपूर और इनायत वर्मा भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। फिल्म के टेक्निकल क्रू में संतना कृष्णन रविचंद्रन (कैमरामैन), मनीष प्रधान (एडिटर) और सचिन-जिगर (संगीतकार) शामिल हैं।
तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को रिलीज़ होगी।
With inputs from IANS