तमन्ना और डायना पेंटी की सीरीज़ ‘Do You Wanna Partner’ 12 सितंबर से होगी प्रीमियरBy Admin Mon, 25 August 2025 10:24 AM

मुंबई। एक्ट्रेसेस तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की अपकमिंग सीरीज़ **‘Do You Wanna Partner’** 12 सितंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है।

इस शो में जावेद जाफरी, नकुल मेहता, श्वेता तिवारी, नीरज काबी, सूफी मोटीवाला और रणविजय सिंह भी नज़र आएंगे।

फिल्ममेकर करण जौहर, जो इस सीरीज़ के प्रोड्यूसर हैं, ने कहा कि *“यह सीरीज़ बेखौफ, रंगीन और बिना झिझक के मस्ती से भरपूर है—एक ऐसी कहानी जो नए दौर के आंत्रप्रेन्योर्स की मेहनत, जज़्बे और जुगाड़ की भावना को पेश करती है, खासकर उन महिलाओं की जो अनकन्वेंशनल इंडस्ट्रीज़ में अपनी पहचान बना रही हैं।”*

उन्होंने आगे कहा, *“यह सीरीज़ क्विर्की है, इमोशनल है और भारतीय जुगाड़ की रूह से जुड़ी हुई है। हमें इस रंगीन और हलचल भरी दुनिया पर गर्व है जो हमने बनाई है, और उससे भी ज्यादा उस संदेश पर जो यह लेकर आती है। मुझे बेहद खुशी है कि यह कहानी, जो एक बहुत लोकल आइडिया से जन्मी है, अब ग्लोबल ऑडियंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार है।”*

**‘Do You Wanna Partner’** एक क्विर्की, न्यू-एज कॉमेडी-ड्रामा है जो दो बेस्ट फ्रेंड्स शिखा और अनाहिता (तमन्ना और डायना) की कहानी दिखाता है, जो मिलकर अपना अल्कोहल स्टार्टअप शुरू करने के मिशन पर निकलती हैं।

शहरी जीवन की रंगीन अफरातफरी के बीच सेट यह सीरीज़ दिखाती है कि कैसे यह दोनों दोस्त मेल-डॉमिनेटेड क्राफ्ट बीयर की दुनिया में अपनी जगह बनाने की जद्दोजहद करती हैं। यह दोनों नियम तोड़ती हैं, चुनौतियों से भिड़ती हैं और स्टाइल, हिम्मत और जुगाड़ के दम पर अपनी किस्मत खुद गढ़ती हैं।

यह शो धर्मैटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। इसे करण जौहर, अदार पूनावाला और अपूर्वा मेहता ने प्रोड्यूस किया है, जबकि एक्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर सोमेन मिश्रा और आर्चित कुमार हैं। आर्चित कुमार ने कॉलिन डी’कुन्हा के साथ मिलकर इसका निर्देशन भी किया है।

सीरीज़ की कहानी नंदिनी गुप्ता, आर्श वोरा और मिथुन गांगोपाध्याय ने लिखी है, जबकि इसे मिथुन गांगोपाध्याय और निशांत नायक ने क्रिएट किया है।

अपूर्वा मेहता ने कहा, *“इस शो के जरिए हमने एक ऐसी सीरीज़ बनाने की कोशिश की है जो एंटरटेनिंग भी हो और रिलिवेंट भी। तमन्ना और डायना के साथ-साथ जावेद जाफरी, नकुल मेहता, श्वेता तिवारी, नीरज काबी जैसे कलाकारों ने हर सीन में गर्माहट और गहराई भर दी है।”*

सोमन मिश्रा ने कहा, *“यह सीरीज़ हमारे लिए बेहद संतोषजनक क्रिएटिव जर्नी रही है—कंसेप्ट से लेकर स्क्रीन तक। इसकी खासियत सिर्फ इसका ह्यूमर और वाइब्रेंसी ही नहीं है, बल्कि यह जिस ईमानदारी और दिल से महिला महत्वाकांक्षा और दोस्ती का जश्न मनाती है, वही इसे अलग बनाता है।”*

प्राइम वीडियो इंडिया के ओरिजिनल्स हेड निखिल माधोक ने कहा, *“‘Do You Wanna Partner’ महत्वाकांक्षा, दोस्ती और संघर्ष की एक बोल्ड और एनर्जेटिक कहानी है—जो दो महिलाओं के नज़रिए से बताई गई है, जो पुरुष-प्रधान इंडस्ट्री के नियमों को बदल रही हैं। इसके रिलेटेबल कैरेक्टर्स, शार्प राइटिंग और इंडियन फ्लेवर इसे और खास बना देते हैं।”*

 

With inputs from IANS