
मुंबई। अभिनेत्री सैयामी खेर ने फिल्ममेकर प्रियदर्शन की नई फिल्म ‘हैवान’ की स्टारकास्ट जॉइन कर ली है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म का हिस्सा बनना उनके लिए बेहद सौभाग्य की बात है, क्योंकि यह फिल्म पहले से ही उन्हें बेहद खास महसूस हो रही है।
फिल्म में बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार और सैफ अली खान मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसकी शूटिंग कोच्चि में शुरू हो चुकी है।
सैयामी ने कहा, “हैवान के सेट पर कदम रखना मेरे लिए बेहद भावुक और खूबसूरत अनुभव रहा। मुझे आज भी याद है कि कैसे बचपन में थिएटर में बैठकर अक्षय सर को ऐक्शन की परिभाषा बदलते देखती थी, या सैफ सर की कॉमिक टाइमिंग पर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाती थी। तब कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन उन्हीं के साथ सेट पर खड़ी रहूंगी।”
उन्होंने आगे कहा, “आज जब कैमरे के सामने उनके साथ खड़ी होती हूं, तो खुद को याद दिलाना पड़ता है कि ये सपना नहीं हकीकत है। और फिर प्रियदर्शन सर... वे मेरे लिए सिर्फ निर्देशक नहीं, बल्कि ऐसे कथाकार हैं जिन्होंने हमें सिनेमा की कुछ सबसे यादगार फिल्में दी हैं। उनकी फिल्मों ने मुझे सिनेमा से प्यार करना सिखाया, और आज उनके निर्देशन में काम करना मेरे लिए जीवन का पूरा चक्र पूरा होने जैसा है।”
सैयामी ने कहा कि फिल्म की शूटिंग की शुरुआत ही हुई है और वह हर पल को जी रही हैं—उत्साह, घबराहट और आभार की भावना के साथ। “दिल से मैं बेहद खुश और धन्य महसूस कर रही हूं कि इस खास फिल्म का एक छोटा हिस्सा बन पाई हूं।”
फिल्म ‘हैवान’ से अक्षय कुमार और सैफ अली खान 17 साल बाद साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। इससे पहले दोनों 2007 में आई फिल्म टशन में नजर आए थे। यह फिल्म प्रियदर्शन की 2016 की मलयालम हिट ओप्पम से प्रेरित है।
ओप्पम एक थ्रिलर फिल्म है जिसमें मोहनलाल और समुथिरकनी ने अभिनय किया था। कहानी एक सेवानिवृत्त जज और उसकी बेटी की सुरक्षा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक कैदी से खतरा होता है। जज की हत्या के बाद एक दृष्टिबाधित व्यक्ति उसकी बेटी की रक्षा के लिए सामने आता है।
With inputs from IANS