
मुंबई| पंजाबी सेंसेशन सोनम बाजवा ने अपनी दिलकश अदाओं और बेहतरीन डांस मूव्स से आगामी एक्शन एंटरटेनर ‘बागी 4’ के जोशीले गाने ‘अकेली लैला’ में धमाल मचा दिया है।
गणेश आचार्य की कोरियोग्राफी में सोनम अपने डांस मूव्स और देसी स्वैग से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं।
इस गाने को पायल देव ने गाया है, संगीत पायल देव और आदित्य देव ने दिया है। पैरेडॉक्स ने इस पर रैप किया है, जबकि इसके बोल दानिश सबरी और पैरेडॉक्स ने लिखे हैं। ‘बागी 4’ का संगीत टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत किया गया है।
इससे पहले फिल्म के लीड स्टार्स टाइगर श्रॉफ और हरनाज संधू का रोमांटिक अंदाज़ ‘बहली सोहणी’ गाने में दिख चुका है। फराह खान द्वारा कोरियोग्राफ किए गए इस गीत को मनी मौदगिल, बादशाह और निकिता गांधी ने गाया है। इसके बोल और संगीत मनी मौदगिल और बादशाह ने दिए हैं।
फिल्म में सोनम, टाइगर और हरनाज के साथ संजय दत्त भी एक खतरनाक खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं।
पिछले महीने टाइगर ने ‘बागी 4’ की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी थी और अपने इंस्टाग्राम पर क्लैपबोर्ड थामे व सिक्स-पैक ऐब्स फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें साझा की थीं। उन्होंने लिखा था कि उन्होंने इस फिल्म के लिए जितना संघर्ष और मेहनत की, उतनी पहले कभी नहीं की।
‘बागी 4’ की कहानी और पटकथा साजिद नाडियाडवाला ने लिखी है, जबकि निर्देशन ए. हर्षा ने किया है।
फिल्म दर्शकों को हड्डियां तोड़ देने वाले एक्शन, जोरदार ड्रामा और खून-पसीने से सनी जंग का अनुभव कराएगी। यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
With inputs from IANS