आलिया भट्ट बनीं अपनी मां सोनी राजदान की ‘सबसे बड़ी फैन’By Admin Thu, 28 August 2025 08:24 AM

मुंबई। आलिया भट्ट ने अपनी मां और वरिष्ठ अभिनेत्री सोनी राजदान के आने वाले प्रोजेक्ट “सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज़” में किए गए अभिनय की जमकर तारीफ की है। आलिया ने कहा कि अपनी मां को पर्दे पर देखना उनके लिए सबसे बड़ा आनंद है।

आलिया ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी मां और सह-अभिनेत्री सबा आज़ाद के बारे में लिखा।

कैप्शन में आलिया ने लिखा: “‘सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज़’ संगीत, संघर्ष और सपनों की दिल को छू लेने वाली यात्रा है। @sabazad, आपने इस आज़ादी की कहानी में मासूमियत और मज़बूती को बेहद खूबसूरती से पिरोया है।”

उन्होंने आगे कहा: “और मेरी मां @sonirazdan, आपको स्क्रीन पर देखना मेरे लिए सबसे बड़ा सुख है। मुझे लगता है कि मैं आपकी सबसे बड़ी फैन हूं और मेरी नज़र में आपसे कभी कोई गलती हो ही नहीं सकती।”

आलिया ने फिल्म के निर्देशक डेनिश रेंजु की भी सराहना की। उन्होंने लिखा: “@danishrenzu, यह प्रतिभा और सुंदरता की एक सच्ची कहानी है, ऐसे समय की जब हमें जानकारी तक आसानी से पहुंच नहीं थी। पूरी टीम को इस जादू को पर्दे पर रचने के लिए ढेर सारी बधाई... मुझे यह फिल्म बेहद पसंद आई।”

यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा है, जिसमें सबा आज़ाद और सोनी राजदान मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म पद्मश्री सम्मानित राज बेगम के जीवन से प्रेरित है। इसमें सबा और सोनी राजदान ने दो अलग-अलग समयावधियों में राज बेगम का किरदार निभाया है।

‘सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज़’ राज बेगम के प्रेरणादायी संगीत और उनकी यात्रा को समर्पित है, जिसमें अभय सोपोरी का संगीत और मस्रत उन निस्सा की आवाज़ घाटी की समृद्ध संगीत परंपरा को जीवंत करती है।

फिल्म का निर्देशन प्रशंसित फिल्मकार डेनिश रेंजु ने किया है, जबकि पटकथा उन्होंने नीरंजन अय्यंगर और सुनयना कच्छू के साथ मिलकर लिखी है।

एक्सेल एंटरटेनमेंट के प्रस्तुतीकरण में, एप्पल ट्री पिक्चर्स और रेंजु फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 29 अगस्त को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी।

 

WIth inputs from IANS