अनन्या पांडे: बॉलीवुड की भावनाओं और ग्लोबल स्टोरीटेलिंग की यथार्थता तक हमारी पहुंचBy Admin Fri, 29 August 2025 04:40 AM

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने कहा कि बड़े होते हुए उन्हें बॉलीवुड और ग्लोबल कंटेंट दोनों का अनुभव मिला, जिसने उन्हें नई, परतदार और रिलेटेबल भूमिकाओं की तलाश करने के लिए प्रेरित किया।

अनन्या ने बताया कि कैसे उनकी पीढ़ी बॉलीवुड और ग्लोबल दोनों कंटेंट से प्रभावित रही है, जिसने उनके किरदारों के चुनाव को आकार दिया है।

उन्होंने आईएएनएस से कहा, “मुझे यह पसंद है कि हमारे पास बॉलीवुड के ड्रामा और इमोशन के साथ-साथ ग्लोबल स्टोरीटेलिंग की यथार्थता और गहराई तक पहुंच है। इससे आप ऐसे किरदारों की तलाश करते हैं जो परतदार और नए हों, लेकिन साथ ही मनोरंजक भी हों।”

26 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वह ऐसे किरदारों की ओर ज्यादा आकर्षित होती हैं जो दर्शकों से जुड़ाव रखते हों।

अनन्या ने कहा, “मैं उन किरदारों की ओर खिंचती हूं जो रिलेटेबल हों लेकिन उनमें कुछ अलग भी हो – चाहे वह उनके पहनावे, बोलने के तरीके या दुनिया को देखने के नजरिए में हो।”

अनन्या ने हाल ही में अपने ए-टीम के साथ मिलकर Airbnb का ओरिजिनल अनुभव भी होस्ट किया।

आगे की व्यस्तताओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि इस साल उनके पास दो फिल्में हैं – ‘चाँद मेरा दिल’ और ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’।

‘चाँद मेरा दिल’, जिसका ऐलान पिछले साल नवंबर में हुआ था, एक पैशनेट लव स्टोरी है। इसे विवेक सोनी डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले 2021 में ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ बनाई थी।

वहीं, फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में कार्तिक आर्यन, जैकी श्रॉफ, नीना गुप्ता और अन्य कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

यह फिल्म कार्तिक और अनन्या की दूसरी ऑन-स्क्रीन जोड़ी होगी। दोनों इससे पहले 2019 की ‘पति पत्नी और वो’ में नजर आए थे।

करण जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्वा मेहता, शरिन मंट्री केडिया और किशोर अरोड़ा द्वारा निर्मित यह फिल्म अगले साल 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है। वहीं, कार्तिक की अनुराग बसु के साथ अनटाइटल्ड फिल्म दीवाली 2025 में रिलीज होगी।

 

With inputs from IANS