टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ का ट्रेलर जारी, प्यार के नाम पर गुस्सा और खूनी जंग का तूफ़ानBy Admin Sat, 30 August 2025 08:11 AM

मुंबई - टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ का ट्रेलर शनिवार को मेकर्स ने रिलीज़ किया, जिसमें गुस्से की आग, लगातार बहता खून और बेकाबू एक्शन ने इसे अब तक का “सबसे खतरनाक चैप्टर” बना दिया है।

टाइगर ने इंस्टाग्राम पर तीन मिनट से ज्यादा लंबे इस ट्रेलर को शेयर किया। इसमें उनका किरदार रॉनी, दिग्गज स्टार संजय दत्त (विलेन) से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार दिखाई देता है।

टाइगर ने कैप्शन में लिखा: “साल की सबसे खूनी प्रेमकहानी यहीं से शुरू होती है। यहां, हर आशिक एक विलेन है… #Baaghi4Trailer आउट नाउ। #साजिदनाडियाडवाला की #Baaghi4, डायरेक्टेड बाय @nimmaaharsha, रिलीज़िंग ऑन 5th Sept 2025।”

ट्रेलर की शुरुआत होती है टाइगर के धमाकेदार एक्शन से, जहां वे अपनी लेडी लव अलीशा (हरनाज़ संधू) की तलाश में बदमाशों की धुनाई करते नज़र आते हैं।

आगे खून-खराबे, हड्डियां तोड़ देने वाले एक्शन और हाई-वोल्टेज ड्रामा का सिलसिला चलता है। रॉनी अपनी प्रेमिका को ढूंढ नहीं पाता और बताया जाता है कि वो तो उसकी कल्पना मात्र है। ट्रेलर में सोनम बाजवा का भी जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिलता है।

वीडियो के अंत में टाइगर का डायलॉग रोंगटे खड़े कर देता है: “मैंने पहले भी बोला था, जो तुम्हारा टॉर्चर है… वो मेरा वॉर्म-अप है।” यही फिल्म की टैगलाइन “ब्लडीएस्ट लव स्टोरी” को सार्थक बनाता है।

“बागी 4” को सेंसर बोर्ड से ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला है, जो नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले पहली बार इतनी बेबाक और अनफ़िल्टर्ड सिनेमैटिक स्टाइल को दर्शाता है।

साजिद नाडियाडवाला की कहानी और पटकथा और ए. हर्षा के निर्देशन में बनी यह फिल्म स्टाइल और सब्सटेंस, एड्रेनालिन और इमोशन का संगम पेश करती है।

फिल्म का म्यूज़िक पहले ही धूम मचा रहा है—‘गुज़ारा’, ‘बहली सोहनी’ और ‘अकेली लैला’ जैसे गाने दर्शकों के बीच छा चुके हैं।

“बागी 4” 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

बता दें कि इस सीरीज़ की पहली फिल्म 2016 में रिलीज़ हुई थी, जिसका निर्देशन सब्बीर खान ने किया था। यह 2004 की तेलुगू फिल्म ‘वर्षम’ का आंशिक रीमेक थी, जिसमें टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे।

 

With inputs from IANS