पवन सिंह की दूसरी पत्नी बोलीं – कम से कम अस्तित्व को तो स्वीकार करें, आत्मदाह की चेतावनीBy Admin Sat, 30 August 2025 02:28 PM

मुंबई। भोजपुरी अभिनेता और सांसद पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर एक भावुक नोट लिखते हुए पति पर वर्षों की उपेक्षा और पीड़ा का आरोप लगाया है।

ज्योति ने कहा कि पिछले कई महीनों से वह लगातार पवन सिंह से पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन उनकी सभी कोशिशें बेनतीजा रही हैं।

उन्होंने लिखा, “कई महीनों से आपसे बात करने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन न तो आपने और न ही आपके करीबियों ने मेरे कॉल और मैसेज का जवाब देना उचित समझा। छठ के दौरान जब आप देहरी आए थे तो मैं लखनऊ तक आपसे मिलने गई, लेकिन आपने मिलने से इंकार कर दिया, यह कहकर कि बॉस का आदेश है कि लखनऊ में मिलें। दो महीने पहले मेरे पिता भी आपसे मिलने गए थे, लेकिन वहां भी कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला।”

आत्मदाह की धमकी देते हुए ज्योति ने आगे लिखा,
“आखिर मैंने ऐसा कौन-सा अपराध किया है कि मुझे इस तरह की सज़ा दी जा रही है? आज मेरे माता-पिता के नाम की भी बेइज्जती हो चुकी है। अगर मैं आपके लायक नहीं थी तो लोकसभा चुनावों के दौरान मुझे झूठी उम्मीदें देने की क्या ज़रूरत थी? आपने मुझे आत्मदाह के सिवा कोई और रास्ता नहीं छोड़ा, लेकिन मैं यह कदम भी नहीं उठा सकती क्योंकि तब सवाल मेरे और मेरे परिवार पर उठेंगे।”

उन्होंने गुहार लगाई कि पवन कम से कम उनके अस्तित्व को स्वीकार करें।
“मैं आपका परिवार हूं, लेकिन जब मैं अपना दर्द साझा करती हूं तो मेरा ही परिवार मुझे अनदेखा कर देता है। जबकि आप उन लोगों को गले लगाते हैं जिन्होंने कभी आपके खिलाफ़ कड़े शब्द कहे थे। यह मेरे लिए गहरी चोट है।”

ज्योति ने अपनी चिट्ठी के अंत में लिखा,
“सात साल की जद्दोजहद के बाद यह मेरी आखिरी गुहार है। अब तो मुझे अपनी ज़िंदगी से नफरत होने लगी है। एक बार आकर मुझसे बात कीजिए, मेरे कॉल और मैसेज का जवाब दीजिए, मेरी पीड़ा को समझने की कोशिश कीजिए।”

पवन सिंह की ओर से अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

 

With inputs from IANS