‘शॉक्ड’ निक्की तंबोली को दुबई ट्रिप के बाद हुआ डेंगूBy Admin Tue, 02 September 2025 05:49 AM

मुंबई- ‘बिग बॉस 14’ की पूर्व कंटेस्टेंट और अभिनेत्री निक्की तंबोली को डेंगू हो गया है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी की जानकारी मिलते ही वह “शॉक्ड” रह गईं।

हाल ही में दुबई यात्रा से लौटीं निक्की ने साझा किया: “मुझे सच में समझ ही नहीं आ रहा कि यह कैसे हुआ। जब मैं दुबई में थी, तब मुझे कभी महसूस नहीं हुआ कि किसी मच्छर ने काटा हो। जितना मुझे याद है, मच्छर ने मुझे कभी नहीं काटा, इसलिए डेंगू होना वाकई चौंकाने वाला है।”

निक्की ने आगे कहा: “मैं पहले से ही शॉक में हूं—खुद का ख्याल रखने के बावजूद यह कैसे हो गया, समझ नहीं आ रहा।”

‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया’ की प्रतिभागी और शो की फर्स्ट रनर-अप रह चुकीं निक्की लगभग एक हफ्ते से इस बीमारी से जूझ रही हैं। उन्होंने इसे शारीरिक रूप से बेहद थकाने वाला अनुभव बताया।

उन्होंने कहा, “पिछले छह दिन से मैं बीमार हूं। मेरा चेहरा इतना सूज गया है कि मैं बयां नहीं कर सकती। मैं लगभग 24 घंटे सो रही हूं, दवाइयां ले रही हूं और खुद को हाइड्रेटेड रखने की कोशिश कर रही हूं।”

इस बीच, 22 अगस्त को निक्की ने सीनियर अभिनेत्री उषा नाडकर्णी के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें उन्हें “अहंकारी” बताया गया था।

निक्की ने साफ किया, “मुझे उषा जी के प्रति बेहद सम्मान है। लेकिन सिर्फ इसलिए कि आप सीनियर हैं और मैं जूनियर, और मैं आपकी हां में हां नहीं मिलाती या आपकी खुशामद नहीं करती, इसका मतलब यह नहीं कि आप मेरे बारे में कुछ भी कह सकती हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “कृपया मुझे अहंकारी न समझें। मैं अपनी पर्सनैलिटी को जानती हूं और मेरे फैंस भी। आपके प्रति मेरा सम्मान अपनी जगह है, लेकिन मुझे जज करने का हक किसी और को नहीं है।”

गौरतलब है कि उषा नाडकर्णी ने एक इंटरव्यू में निक्की को “रिज़र्व्ड और रूखी” बताया था और कहा था कि उन्होंने कभी बातचीत शुरू करने की कोशिश नहीं की। दोनों ने इस साल ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में साथ काम किया था।

निक्की ने तब कहा था, “इतने कठिन शो में फर्स्ट रनर-अप बनना आसान नहीं होता, लेकिन मैंने यह अपने तरीके से किया। दूसरों को खुश करने के लिए खुशामद करना मेरी फितरत में नहीं है। मेरे फैंस मुझे जैसे हूं वैसे ही प्यार करते हैं, और यही भावनात्मक जुड़ाव मेरी असली ताकत है।”

 

With inputs from IANS