कृतिका कामरा : ‘नारीवाद’ शब्द को गलत समझा और बदनाम किया गया हैBy Admin Thu, 04 September 2025 08:24 AM

मुंबई- अभिनेत्री कृतिका कामरा ने नारीवाद के असली मायने पर बात करते हुए कहा है कि इस आंदोलन को गलत समझा गया है और बदनाम किया गया है, जबकि इसका मकसद न्याय और सशक्तिकरण है, न कि पुरुषों के प्रति शत्रुता।

कृतिका ने कहा, “यह सचमुच दुख की बात है कि आज कई महिलाएं खुद को फेमिनिस्ट कहने से हिचकती हैं। इस शब्द को गलत तरीके से समझा गया है, इसे बदनाम कर दिया गया है और इसके असली मायने से कहीं दूर कर दिया गया है। महिलाओं के अधिकारों के समर्थन का मतलब पुरुषों से नफरत करना नहीं है।

नारीवाद पुरुषों से कुछ छीनने के बारे में नहीं है, बल्कि महिलाओं के लिए बराबरी के अधिकार और अवसर मांगने के बारे में है, जो कि एक बुनियादी मानवीय अपेक्षा होनी चाहिए।”

अभिनेत्री ने कहा कि महिलाओं को नारीवाद को फिर से अपनाना चाहिए क्योंकि यह टकराव नहीं बल्कि न्याय का प्रतीक है।

उन्होंने कहा, “हम ऐसे दौर में आ गए हैं, जहां अपने ही जेंडर के लिए खड़े होना एक टकराव जैसा माना जाता है। इसे बदलने की जरूरत है। हमें ‘फेमिनिज़्म’ शब्द को उसके सही मायने में वापस लेना होगा – न्याय, समानता और सशक्तिकरण।”

कृतिका ने यह भी कहा कि वह हमेशा मानती हैं कि जिन किरदारों को वह निभाती हैं, उनका कुछ अर्थ होना चाहिए।

उन्होंने कहा, “मैं जिन कहानियों को चुनती हूं, वे उन नज़रीयों को दिखाएं जिन पर मैं विश्वास करती हूं। मैं ऐसे नैरेटिव्स का हिस्सा बनना चाहती हूं जो स्टीरियोटाइप तोड़ें, पूर्वाग्रहों को चुनौती दें और महिलाओं को बहुआयामी व्यक्तित्व के रूप में प्रस्तुत करें। मेरे लिए यह सिर्फ कला नहीं है, बल्कि ज़िम्मेदारी है।”

कृतिका जल्द ही अनुराधा रिज़वी की एक फिल्म में नजर आएंगी। इसमें जुही बब्बर और श्रेया धनवंतरि जैसी प्रतिभाशाली अभिनेत्रियां भी होंगी। दिल्ली में बड़े पैमाने पर फिल्माई गई यह फिल्म फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन चरण में है।

इसके अलावा, वह ‘मटका किंग’ में भी दिखेंगी, जिसमें विजय वर्मा मुख्य भूमिका में हैं। ‘सैराट’ और ‘फैंड्री’ फेम नागराज मंजुले के निर्देशन में बनी यह कहानी 1960 के दशक के मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

‘मटका किंग’ एक कपास व्यापारी की यात्रा को दर्शाएगी, जो एक नया जुआ खेल ‘मटका’ शुरू करता है और इसे अमीरों के दायरे से निकालकर आम लोगों तक पहुंचा देता है।

इस सीरीज़ में साई ताम्हणकर, गुलशन ग्रोवर और सिद्धार्थ जाधव भी अहम भूमिकाओं में होंगे। अभय कोरण्ने और नागराज मंजुले द्वारा लिखित इस प्रोजेक्ट का निर्माण सिद्धार्थ रॉय कपूर और मंजुले ने, गर्गी कुलकर्णी, आशीष आर्यन और अश्विनी सिद्धवानी के साथ मिलकर, रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले किया है।

 

With inputs from IANS