
मुंबई – टीवी एक्ट्रेस रीम शेख ने अपना 23वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। खास मौके पर उनकी दोस्त और टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्रियां निया शर्मा और जन्नत जुबैर ने आधी रात को उनके लिए एक खास पार्टी रखी, जहां तीनों ने जमकर मस्ती की।
निया और जन्नत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पार्टी के कुछ मजेदार वीडियो साझा किए। निया के एक वीडियो में वे रीम और जन्नत पर बर्थडे फोम स्प्रे करती नजर आईं, जबकि दोनों उससे बचने की कोशिश कर रही थीं और निया खिलखिलाकर हंस रही थीं। बाद में रीम ने गुलाबी रंग के खूबसूरत वन-टियर केक को काटा, जिसकी मेज पर फूलों का गुलदस्ता सजाया गया था।
जन्मदिन की इस शाम को रीम ने सफेद लखनवी वन-पीस, सिर पर टियारा और बर्थडे सैश पहन रखा था, जिसमें वे बेहद प्यारी लग रही थीं। जन्नत और निया ने उन्हें सोशल मीडिया और व्यक्तिगत रूप से ढेरों शुभकामनाएं दीं। रीम और जन्नत की दोस्ती एक दशक से भी पुरानी है। दोनों ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की थी और तब से ही करीबी दोस्त हैं।
रीम समीर शेख ने बाल कलाकार के रूप में “चक्रवर्ती अशोक सम्राट”, “तुझसे है राब्ता” जैसे शोज में काम किया है और हाल ही में “फ़ना इश्क़ में मरजावां” और “रेज़िंगानी वर्सेस रेज़िंगानी” में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। इंस्टाग्राम पर उनके 6.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं, निया और रीम की दोस्ती उनके हालिया कुकिंग शो “द लैफ्टर शेफ्स” के दौरान और गहरी हुई।
With inputs from IANS