
मुंबई- अभिनेत्री ऋचा सोनी &TV के आगामी सुपरनैचुरल कॉमेडी शो घरवाली पेडवाली की कास्ट में शामिल हो गई हैं।
शो में वह रीता का किरदार निभाएंगी—एक ग्लैमरस, बेबाक और फैशन-प्रेमी महिला, जिसके दिल में सकारात्मकता भरी हुई है। एक मॉडर्न और चंचल सास के रूप में उनकी मौजूदगी कहानी में हास्य, अपनापन और ड्रामा का अनोखा संगम लेकर आएगी।
अपने किरदार को लेकर उत्साह व्यक्त करते हुए ऋचा ने कहा, “रीता एक बेहद रोमांचक कैरेक्टर है क्योंकि यह अब तक के मेरे सभी रोल्स से बिल्कुल अलग है। वह आधुनिक, स्टाइलिश और बेबाक महिला है, जो अपने परिवार से बेहद प्यार करती है और उनकी रक्षा के लिए हरदम तैयार रहती है।”
किरदार की खासियत बताते हुए उन्होंने कहा, “मुझे रीता की सबसे अच्छी बात यह लगती है कि वह जिंदगी को सकारात्मक नजरिए से देखती है और अपनी चार्मिंग पर्सनालिटी से आसपास के सभी लोगों को प्रभावित कर देती है। वह टिपिकल सख्त सास नहीं है, बल्कि सपोर्टिव, मस्ती-प्रिय और थोड़ी नटखट है। उसकी प्रोटेक्टिव नेचर से मैं खुद भी काफी जुड़ती हूं।”
ऋचा ने आगे कहा, “रीता को निभाना मेरे लिए रिफ्रेशिंग अनुभव है। इससे मुझे अपने कॉमिक और ग्लैमरस अंदाज को एक्सप्लोर करने का मौका मिल रहा है, जो दर्शकों ने अब तक ज्यादा नहीं देखा।”
शो को लेकर अपनी पसंद साझा करते हुए उन्होंने कहा, “घरवाली पेडवाली का कॉन्सेप्ट मुझे तुरंत पसंद आ गया। इसका टाइटल ही जिज्ञासा पैदा करता है और कहानी में हास्य, अलौकिक तत्व और पारिवारिक ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण है। रीता का किरदार गहराई और मज़ेदार पहलुओं से भरा हुआ है, जिसे निभाने के लिए मैं तुरंत तैयार हो गई।”
घरवाली पेडवाली जल्द ही &TV पर प्रसारित होगा, हालांकि रिलीज़ डेट का अभी ऐलान नहीं किया गया है।
ऋचा सोनी ने टीवी शो शरारत से डेब्यू किया था और भाग्यविधाता, नचले वे विद सरोज खान – सीजन 2, बदलते रिश्तों की दास्तान, जात की जुगनी और सिया के राम जैसे धारावाहिकों में अपनी अदाकारी से पहचान बनाई।
With inputs from IANS