उर्फी जावेद ने दिखाया ‘रिकवरी का सफर’, बोलीं—लिप फिलर्स से भी बेहतर चीज़ मिल गईBy Admin Thu, 11 September 2025 12:50 PM

मुंबई: ‘बिग बॉस ओटीटी’ फेम उर्फी जावेद ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपने सूजे हुए होंठों से रिकवरी की झलक साझा की। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें लिप फिलर्स से बेहतर विकल्प मिल गया है।

इंस्टाग्राम स्टोरी पर उर्फी ने अपनी कई तस्वीरें डालते हुए लिखा, “रिकवरी का सफर... बहुत लोगों ने बहुत कुछ कहा, कई रील्स बनाई। किसी ने कहा—‘ये ऊपरवाले का अज़ाब है’, किसी ने इसे मेरे बुरे कर्मों का फल बताया। मुझे सब पढ़कर और मीम्स देखकर अच्छी हंसी आई। वैसे मैंने लिप फिलर्स से भी बेहतर चीज़ खोज ली है जिससे होंठ और भरे हुए दिखते हैं। अगली वीडियो में मेरी लिप केयर।”

तस्वीरों और वीडियोज़ में उर्फी के सूजे हुए होंठों से लेकर रिकवरी तक का सफर दिखाया गया है। आखिरी वीडियो में वह आत्मविश्वास से अपने होंठ दिखाती नज़र आ रही हैं।

हाल ही में उर्फी ने अपने लिप फिलर्स घुलवाने के बाद हुए प्रभावों को लेकर इंस्टाग्राम पर खुलकर बात की थी। उस दौरान उनके सूजे होंठों ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं। वीडियो साझा करते हुए ‘द ट्रेटर्स’ विजेता ने लिखा था, “नहीं, यह कोई फिल्टर नहीं है। मैंने अपने फिलर्स घुलवाए हैं क्योंकि वे गलत जगह पर बैठ गए थे। मैं दोबारा फिलर्स ज़रूर लगवाऊंगी, लेकिन नैचुरल तरीके से। फिलर्स घुलवाना बहुत दर्दनाक होता है।”

इसके बाद से उर्फी लगातार सोशल मीडिया यूज़र्स की प्रतिक्रियाओं और कमेंट्स का सामना कर रही हैं।

पेशेवर मोर्चे पर, उर्फी ने हाल ही में रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में जीत हासिल की है। शो जीतने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर उन गालियों और धमकियों का खुलासा किया जो उन्हें ऑनलाइन मिल रही हैं। स्क्रीनशॉट साझा करते हुए उर्फी ने लिखा, “जब भी किसी लड़की का कुछ काम पसंद नहीं आता, तो लोग तुरंत उस पर गलत आरोप लगाने लगते हैं। मुझे पहले भी ऐसी धमकियां और गालियां मिली हैं, लेकिन इस बार वजह मेरे कपड़े नहीं, बल्कि शो जीतना है। सोचिए, आपका फेवरेट प्लेयर हार गया तो आप इतना छोटा सोचने लगते हैं कि गाली-गलौच और धमकी तक दे डालते हैं।”

 

With inputs from IANS