‘बिग बॉस 19’: झगड़े के दौरान आवेज़ दरबार ने नीलम गिरी से कहा– 'अंडा, चाय बना'By Admin Sat, 20 September 2025 07:17 AM

मुंबई- “बिग बॉस 19” में इस हफ्ते एक नए टास्क ने माहौल को गर्म कर दिया है। टास्क के दौरान आवेज़ दरबार और नीलम गिरी के बीच जमकर बहस हुई।

यह टास्क इस बारे में था कि कौन बिग बॉस के थंबनेल पर दिखने लायक नहीं है। आवेज़ ने इसमें नीलम का नाम लिया, जिसके बाद दोनों के बीच गार्डन एरिया में बहस छिड़ गई।

आवेज़ ने कहा कि नीलम सिर्फ लोगों को खुश करने की कोशिश करती है ताकि नॉमिनेशन से बच सके। चैनल द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में आवेज़ कहते दिखे: “नीलम बहुत लोगों को प्लीज़ करने की कोशिश कर रही है, सिर्फ नॉमिनेशन से बचने के लिए।”

इस पर नीलम ने असहमति जताई और गुस्से में बोलीं कि “मैं उसके लिए अंडे इसलिए नहीं बनाती कि वो मुझे बचा ले। मुझे वो पसंद है इसलिए बनाती हूँ। मुझे तुम पसंद नहीं हो इसलिए तुम्हारे लिए कुछ नहीं बनाती। तुम सेफ खेलते हो… जिसको मैं रिस्पेक्ट करती हूँ, करूंगी, और जिसको नहीं करती, नहीं करूंगी। और वो तुम हो।”

इससे नाराज़ होकर आवेज़ ने कहा: “सीधा जा लेफ्ट ले… अंडा बना, चाय बना और सबको दे।” इसके बाद दोनों एक-दूसरे पर उंगली उठाते हुए बहस करने लगे। आवेज़ बोले कि वे उन्हीं से लड़ेंगे जो बीच में दखल देंगे, जिस पर नीलम ने जवाब दिया कि “अब बोल न! यही बोलने का समय था, यहाँ बोल लेता। पीछे-पीछे खेलता है, बकवास करता है।”

पिछले हफ्ते नतालिया जानोसेक और नगमा मिराजकर की चौंकाने वाली डबल एविक्शन के बाद घर के अंदर बचे प्रतियोगी हैं– गौरव खन्ना, अमाल मलिक, आवेज़ दरबार, अश्नूर कौर, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, बेसिर अली, अभिषेक बजाज, Tanya मित्तल, ज़ीशान क़ादरी, नेहल चुडासमा, प्रणीत मोरे, फरहाना भट्ट और नीलम गिरी।

इस हफ्ते जिन प्रतियोगियों को नॉमिनेशन मिला है उनमें शामिल हैं– अभिषेक बजाज, अश्नूर कौर, नेहल चुडासमा, बेसिर अली और प्रणीत मोरे। यह शो जियोहॉटस्टार और कलर्स पर प्रसारित हो रहा है।

 

 

With inputs from IANS