सहेर बाम्बा ने आर्यन खान की तारीफ की, बोलीं- शूट के बाद कहा घर पहुँचकर मैसेज करनाBy Admin Sun, 21 September 2025 05:19 AM

मुंबई- अभिनेत्री सहेर बाम्बा, जिन्होंने हाल ही में रिलीज़ हुई स्ट्रीमिंग सीरीज़ ‘The Ba***ds of Bollywood’ में करिश्मा तलवार का किरदार निभाया है, ने बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ काम करने का अनुभव साझा किया।

शो की रिलीज़ से पहले आईएएनएस से बातचीत में सहेर ने आर्यन की जमकर तारीफ की और उन्हें ‘हार्ड टास्क मास्टर’ बताया।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वो काफी हद तक हार्ड टास्क मास्टर हैं, लेकिन बहुत ही अच्छे तरीके से। वो हमेशा हमें थोड़ा और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते थे, लिखे हुए से भी ज़्यादा निकालने की कोशिश कराते थे। सबसे बड़ी बात ये कि उनके पास सोच की जबरदस्त स्पष्टता थी और वो ठीक-ठीक जानते थे कि उन्हें क्या चाहिए। उनकी डीटेल्स पर नज़र अद्भुत थी।”

सहेर ने आगे कहा, “वो बतौर निर्देशक पूरी तरह काम में डूबे हुए और मौजूद रहते थे। ईमानदारी से कहूं तो मुझे बिल्कुल नहीं लगा कि मैं किसी नए इंसान के साथ काम कर रही हूं। ऐसा महसूस हुआ जैसे वो दशकों से यह कर रहे हों। इसके अलावा वो बहुत सहायक हैं। सेट पर उनकी शांति और संयमित ऊर्जा कमाल की थी। चाहे कितनी भी गड़बड़ क्यों न हो, वो बिल्कुल प्रभावित नहीं होते।”

उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “मेरे लिए यह अनुभव शानदार रहा। उनसे सीखने को बहुत कुछ मिला। वो बेहद संवेदनशील और ख्याल रखने वाले इंसान हैं। मुझे याद है, पैकअप के बाद भी वो फोन करके पूछते- सीन कैसा लगा? आप संतुष्ट थीं? घर पहुँचने के बाद मैसेज करना। ये छोटी-छोटी बातें उन्हें एक बेहतरीन इंसान और निर्देशक बनाती हैं।”

‘The Ba***ds of Bollywood’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।

 

With inputs from IANS