दीपिका पादुकोण का ‘कैल्की एडी 2898’ से बाहर होना – हिट या मिस?By Admin Tue, 23 September 2025 06:46 AM

मुंबई- बॉलीवुड की दिवा दीपिका पादुकोण के बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कैल्की एडी 2898’ के सीक्वल से बाहर होने की खबर ने फिल्मप्रेमियों को चौंका दिया।

फिल्म के निर्माताओं वायजयंती मूवीज़ ने दीपिका की विदाई की पुष्टि करते हुए कहा कि इस फिल्म को अत्यधिक समर्पण की आवश्यकता है। उनका इशारा इस ओर था कि दीपिका की बढ़ती मांग उनकी प्रतिबद्धता पर असर डाल रही थी।

अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से निर्माताओं ने लिखा,

“यह आधिकारिक घोषणा है कि @deepikapadukone आगामी ‘कैल्की 2898 एडी’ सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। गहन विचार-विमर्श के बाद हमने अलग होने का निर्णय लिया है। पहली फिल्म की लंबी यात्रा के बावजूद हम सही साझेदारी नहीं बना पाए। ऐसी फिल्म को इससे कहीं अधिक समर्पण चाहिए। हम उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”

इस बयान के तुरंत बाद दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक गूढ़ नोट साझा किया:

“आपके साथ काम करने वाले लोग किसी फिल्म की सफलता से कहीं ज्यादा मायने रखते हैं।”

दीपिका ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने लिखा,

“करीब 18 साल पहले ‘ओम शांति ओम’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख ने मुझे पहला सबक सिखाया था—फिल्म बनाने का अनुभव और जिन लोगों के साथ आप काम करते हैं, वही सबसे अहम है। तब से लेकर अब तक मैंने हर फैसले में इस सीख को अपनाया है। शायद यही वजह है कि हम अब अपनी छठी फिल्म साथ कर रहे हैं।”

‘कैल्की एडी 2898’ में दीपिका SUM-80 (सुमति) के रूप में नजर आई थीं—एक गर्भवती महिला जो प्रोजेक्ट के की लैब सब्जेक्ट थी और भविष्यवाणी के अनुसार कैल्की की मां। फिल्म में उनका किरदार बेहद महत्वपूर्ण और लंबे स्क्रीन टाइम वाला था।

वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नई फिल्म ‘किंग’ में उनका रोल कैल्की जितना अहम नहीं होगा। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की कहानी एक ताकतवर डॉन (शाहरुख खान) की है, जो अपनी बेटी (सुहाना खान) को खतरनाक दुनिया में प्रशिक्षित करता है।

 

With inputs from IANS