
मुंबई- अभिनेत्री पामेला सिंह भूटोरिया ने ‘द ट्रायल 2’ में काजोल के साथ काम करने के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि उनके साथ स्क्रीन शेयर करना उनके लिए बचपन की कई यादों को फिर से जी लेने जैसा रहा।
आईएएनएस से बातचीत में पामेला ने कहा, “मेरी शूटिंग का पहला दिन और पहला ही सीन काजोल के साथ था। शो में मेरा किरदार एक स्मार्ट और स्टाइलिश महिला का है, जो अपने बॉयफ्रेंड को वापस लेने आती है। उसी सीन में काजोल भी मौजूद थीं। जैसे ही मैं सेट पर गई, मैंने काजोल को अपने सामने से गुजरते हुए देखा। उस समय वे मुझे व्यक्तिगत रूप से नहीं जानती थीं। यह मेरे लिए बहुत भावुक क्षण था, क्योंकि मेरे बचपन का ‘सिमरन’ का किरदार मेरे सामने जीवंत हो गया था।”
‘कहानी’ फेम पामेला ने आगे कहा, “मुझे याद है, इस सीन में डायरेक्टर चाहते थे कि मेरा किरदार कॉन्फिडेंट, पावरफुल और सेंसुअस लगे, लेकिन मैं हंस पड़ी। क्योंकि यह पहला मौका था जब मैंने काजोल को देखा, उनसे मिली और उनके साथ शूट किया। उनके साथ स्क्रीन शेयर करना वाकई अविश्वसनीय अनुभव था। काजोल मैम ज़िंदगी से भरी हुई और बेहद दयालु इंसान हैं। उनकी हंसी कमरे का माहौल बदल देती है।”
‘द ट्रायल सीज़न 2’ में काजोल ने एक बार फिर नयनिका सेनगुप्ता का किरदार निभाया, जो निजी और कानूनी चुनौतियों से जूझती नज़र आती हैं। इस शो में जिषु सेनगुप्ता (राजीव सेनगुप्ता), अली खान, शीबा चड्ढा और असीम हातंगड़ी भी नज़र आए।
पामेला की बात करें तो वे विद्या बालन के साथ ‘कहानी’, ‘घुसपैठ’, ‘साहब बीवी और गैंगस्टर 3’ और ‘उर्फ घंटा’ जैसी परियोजनाओं में काम कर चुकी हैं। जल्द ही वे अभिनय देव की वेब सीरीज़ में करिश्मा कपूर के साथ दिखाई देंगी।
With inputs from IANS