
मुंबई - अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अपनी बहुप्रतीक्षित हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थम्मा’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल नहीं हो सकीं। हालांकि, उन्होंने वहां मौजूद सभी लोगों के लिए एक भावनात्मक वीडियो संदेश भेजा।
‘एनिमल’ फेम रश्मिका ने बताया कि वह इस मौके पर शामिल नहीं हो पाईं क्योंकि फिलहाल वह शाहिद कपूर और कृति सेनन के साथ फिल्म ‘कॉकटेल 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।
रश्मिका ने कहा, “हाय दोस्तों, मुझे बहुत अफसोस है कि मैं ट्रेलर लॉन्च पर मौजूद नहीं रह सकी। मैं अभी सिसिली में ‘कॉकटेल 2’ की शूटिंग कर रही हूं। लेकिन मुझे उम्मीद है कि आपको ‘थम्मा’ का ट्रेलर और मैडॉक की यह नई हॉरर कॉमेडी ज़रूर पसंद आई होगी।”
अपने किरदार को लेकर रश्मिका ने कहा, “ताड़का एक बेहद अहम और मजबूत किरदार है, और इसे निभाना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात रही। मैंने इस किरदार को पर्दे पर निभाते हुए बहुत आनंद लिया। अब मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं कि आप सभी इस दिवाली ‘थम्मा’ को सिनेमाघरों में देखें।”
ट्रेलर की शुरुआत रश्मिका के किरदार से होती है, जहां वह नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी द्वारा निभाए गए यक्षासन को दुनिया का रक्षक बताती हैं। लेकिन अचानक यक्षासन अपना रूप बदलकर खुद ‘थम्मा’ बनने का निर्णय ले लेता है। इसमें आयुष्मान और रश्मिका के बीच रोमांटिक पलों की झलक भी देखने को मिलती है।
इसके बाद आयुष्मान का किरदार आलोक धीरे-धीरे वैम्पायर में बदलने लगता है—उसकी धड़कनें गायब हो जाती हैं और दाँत नुकीले हो जाते हैं। इस नए रूप के साथ उसकी ज़िंदगी में अप्रत्याशित चुनौतियाँ आने लगती हैं।
फिल्म ‘थम्मा’ में आयुष्मान आलोक, रश्मिका ताड़का, नवाज़ुद्दीन यक्षासन, परेश रावल राम बजाज गोयल और सत्यराज एल्विस करीम प्रभाकर की भूमिका निभा रहे हैं।
निर्माताओं मैडॉक फिल्म्स ने ट्रेलर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “हमारी लोककथाओं से भूली हुई एक दास्तान… #Thamma इस दिवाली केंद्र में। मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स लेकर आया है एक खूनी प्रेम कहानी। इसे दिनेश विजान और अमर कौशिक ने प्रोड्यूस किया है और आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 21 अक्टूबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”
‘थम्मा’ इस साल दिवाली पर, 21 अक्टूबर को, सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
With inputs from IANS