मीरा राजपूत ने ‘होमबाउंड’ में ईशान खट्टर के अभिनय की सराहना कीBy Admin Fri, 03 October 2025 05:51 AM

मुंबई- उद्यमी और अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत कपूर आज गर्वित भाभी बनीं। मीरा ने सोशल मीडिया पर अपने देवर और अभिनेता ईशान खट्टर की फिल्म ‘होमबाउंड’ में शानदार अदाकारी की जमकर तारीफ की।

फिल्म देखने के बाद मीरा ने भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा, “मुझे ‘होमबाउंड’ देखने का सौभाग्य मिला। उस दिन और कई दिनों तक मैं शब्दों में नहीं बयां कर पाई कि इस फिल्म को देखने के बाद मैंने कितना गहराई से महसूस किया।”

उन्होंने आगे लिखा, “कुछ फिल्में आपको इस तरह छू जाती हैं कि मौन ही सबसे बड़ी तालियाँ बन जाता है और आँसू सबसे सच्ची समीक्षा। ईशान, तुमने हमारे दिल गर्व से भर दिए। अपने जादू से उड़ान भरो और अपनी प्रतिभा से पूरी दुनिया को छुओ।”

मीरा ने सह-कलाकार विशाल जेठवा की भी सराहना करते हुए कहा, “विशाल, मैं कई बार तुम्हें चंदन कहने लगी थी क्योंकि तुम इतने वास्तविक लगे। तुम्हारा अभिनय अब भी मेरे मन में गूंज रहा है। और इसके लिए धन्यवाद नीरज घायवान।”

गौरतलब है कि मीरा और ईशान की दोस्ताना रिश्तेदारी अक्सर चर्चाओं में रहती है। दोनों लगभग हमउम्र हैं और कई बार उन्होंने अपने इस गहरे संबंध के बारे में खुलकर बात की है। मीरा की यह पोस्ट न सिर्फ ईशान के प्रति गर्व जताती है, बल्कि उनके बीच के आत्मीय रिश्ते को भी उजागर करती है।

फिल्म ‘होमबाउंड’ हाल ही में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। न सिर्फ अपनी दमदार कहानी और अभिनय के लिए, बल्कि इसलिए भी कि इसे इस वर्ष भारत की ओर से ऑस्कर में आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है। नीरज घायवान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर अहम भूमिकाओं में नज़र आए हैं।

फिल्म और इसके कलाकारों के अभिनय को दर्शकों और समीक्षकों से एक जैसी प्रशंसा मिल रही है। यह फिल्म इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल हो चुकी है और अब ऑस्कर में भारत की उम्मीदों को लेकर आगे बढ़ रही है।

 

With inputs from IANS