‘बुलबुल’ की यादों में खोईं तृप्ति डिमरी, महसूस किया जादू और nostalgia का तड़काBy Admin Sun, 05 October 2025 05:27 AM

मुंबई- बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी, जिन्होंने सीरीज़ ‘बुलबुल’ में अपने रहस्यमयी और खूबसूरत अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था, एक बार फिर उस जादुई सफर को याद करते हुए पुरानी यादों में खो गईं।

तृप्ति ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनके टीवी स्क्रीन पर ‘बुलबुल’ चल रही थी। उन्होंने कैप्शन लिखा – “ऐसी ही एक रात… मैं, बुलबुल और थोड़ी-सी नॉस्टेल्जिया।”

इसके बाद उन्होंने चांद की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा – “बुलबुल देखने के बाद के असर।”

‘बुलबुल’ में अविनाश तिवारी, पाओली दाम, राहुल बोस और परमब्रत चटर्जी भी प्रमुख भूमिकाओं में थे। 1880 के दशक की बंगाल प्रेसिडेंसी की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म एक बाल-वधू की मासूमियत से शक्ति तक के सफर की कहानी बताती है।

कहानी में एक ऐसी महिला दिखाई गई है जो बड़ी होकर अपने घर की मुखिया बनती है और अपने दर्दनाक अतीत को छिपाते हुए उस गांव में घट रही रहस्यमयी हत्याओं के बीच जीती है।

तृप्ति ने 2018 में ‘लैला मजनूं’ से मुख्य अभिनेत्री के रूप में बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें असली पहचान अन्विता दत्त की फिल्मों ‘बुलबुल’ और ‘कला’ से मिली। इसके बाद उन्होंने ‘एनिमल’, ‘बैड न्यूज़’ और ‘भूल भुलैया 3’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाकर लोकप्रियता हासिल की।

पिछले महीने तृप्ति ने अपने नए पालतू डॉग ‘लीची’ को घर लाकर अपने परिवार में एक नया सदस्य जोड़ा। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कार में लीची के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा,
“हमारा परिवार अब थोड़ा बड़ा हो गया 🐶 Welcome Home Lychee ❤️🥹।”

उन्होंने कुछ वीडियो भी शेयर किए जिनमें लीची अपने नए माहौल में खेलते और एडजस्ट करते नजर आया।

तृप्ति जल्द ही शाहिद कपूर के साथ विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘O’ Romeo’ में नजर आएंगी।

यह आगामी गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 1990 के दशक के मुंबई अंडरवर्ल्ड पर आधारित है, जिसमें नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म एक प्रेम कहानी है और 14 फरवरी को रिलीज़ होने वाली है।

यह फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर की चौथी कोलैबोरेशन होगी, इससे पहले दोनों ‘कमीने’, ‘हैदर’ और ‘रंगून’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

फिल्म एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है, जिसकी शूटिंग खूबसूरत लोकेशनों पर की गई है। इसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले हो रहा है।

 

With inputs from IANS