
मुंबई – बॉलीवुड अभिनेत्री किर्ती कुलहरी के लिए यह एक खास अवसर है, क्योंकि उनकी फिल्म “फुल प्लेट” को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ सिडनी की उद्घाटन फिल्म के रूप में चुना गया है।
अपनी खुशी जाहिर करते हुए किर्ती ने कहा कि इस प्रतिष्ठित मंच पर भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए गर्व का क्षण होगा।
आईएएनएस से साझा किए गए एक बयान में उन्होंने कहा, “शब्दों में बयां करना मुश्किल है कि मैं कितनी उत्साहित हूँ कि हमारा प्यार और मेहनत से बनाया गया यह प्रोजेक्ट सिडनी फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होने जा रहा है। वहाँ बहुत से भारतीय मौजूद होंगे और उनकी प्रतिक्रियाएँ देखना मेरे लिए बेहद खास होगा।”
उन्होंने आगे कहा, “यह वास्तव में गर्व की बात है कि हमारी फिल्म लगातार आगे बढ़ रही है और अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच रही है। हमने बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेहतरीन शुरुआत की थी, और अब सिडनी में इस अवसर के साथ मेरी ‘प्लेट’ सच में पूरी भर गई है! मैं पहले कभी ऑस्ट्रेलिया नहीं गई हूँ, इसलिए इस अनुभव का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूँ।”
तनिष्ठा चटर्जी के निर्देशन में बनी “फुल प्लेट” का विश्व प्रीमियर पिछले महीने बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जहाँ इसे दर्शकों और समीक्षकों दोनों से सराहना मिली। यह फिल्म भोजन, आस्था और आंतरिक शक्ति जैसे विषयों पर आधारित एक संवेदनशील और विचारोत्तेजक कहानी है।
फिल्म में किर्ती एक ऐसी गृहिणी का किरदार निभा रही हैं जो अपने खानपान के हुनर के जरिए परंपराओं, पितृसत्ता और सामाजिक रूढ़ियों को चुनौती देती हैं।
फेस्टिवल के दौरान किर्ती कुलहरी ‘वीमेन इन फिल्म’ नामक विशेष पैनल चर्चा में भी हिस्सा लेंगी।
“फुल प्लेट” में किर्ती के साथ शरीब हाशमी, इंद्रनील सेनगुप्ता और मोनिका डोगरा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएँगे। फिल्म का निर्माण आशुतोष गोस्वामी और अनुप चिटनिस (आशुतोष एंटरटेनमेंट्स) तथा मोहन नदार और केतकी पंडित (Teamo HQ Productions Ltd) ने संयुक्त रूप से किया है।
With inputs from IANS