
मुंबई — अभिनेत्री प्रतिभा रंता ने कहा, “हमेशा खुद पर भरोसा रखो,” जब उन्हें फिल्म ‘लाापटा लेडीज’ के लिए 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सम्मानित किया गया।
प्रतिभा को निर्देशक किरण राव की इस फिल्म के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स चॉइस)’ अवॉर्ड से नवाज़ा गया।
अपनी जीत की कुछ तस्वीरें ब्लैक लेडी ट्रॉफी के साथ साझा करते हुए प्रतिभा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “धन्यवाद @filmfare और फिल्मफेयर ज्यूरी, इस अविश्वसनीय सम्मान के लिए — बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स’ चॉइस अवॉर्ड। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। दिल से शुक्रिया।”
शिमला से मुंबई तक के अपने सफर को याद करते हुए उन्होंने लिखा, “शिमला में पली-बढ़ी और मुंबई आने व हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनने की सोच भी कभी बहुत दूर की बात लगती थी। उस जगह ने मुझे सिखाया कि बड़े सपने देखो और हमेशा खुद पर विश्वास रखो।”
उन्होंने आगे कहा, “धन्यवाद किरण मैम @raodyness, धन्यवाद @aamirkhanproductions। लाापटा लेडीज की पूरी टीम का आभार, जिन्होंने शूट को यादगार और मज़ेदार बना दिया। दर्शकों का भी शुक्रिया, जिन्होंने मुझे इतना प्यार और समर्थन दिया।”
इस वर्ष ‘लाापटा लेडीज’ ने कुल 12 और फिल्मफेयर अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं, जिनमें शामिल हैं —
‘बेस्ट फिल्म’, ‘बेस्ट डायरेक्टर’ (किरण राव), ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (पुरुष)’ (रवि किशन), ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (महिला)’ (छाया कदम), ‘बेस्ट प्लेबैक सिंगर (पुरुष)’ (अरिजीत सिंह), ‘बेस्ट लिरिक्स’ (प्रशांत पांडे), ‘बेस्ट म्यूज़िक एल्बम’ (राम संपत), ‘बेस्ट डेब्यू (महिला)’ (नितांशी गोयल), ‘बेस्ट स्क्रीनप्ले’ (स्नेहा देसाई), ‘बेस्ट कॉस्ट्यूम’ (दर्शन जालान), ‘बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर’ (राम संपत) और ‘बेस्ट डायलॉग’ (स्नेहा देसाई)।
गौरव से भरपूर निर्देशक किरण राव ने ‘बेस्ट फिल्म’ पुरस्कार प्राप्त करते हुए पूरी ‘लाापटा लेडीज’ टीम को बधाई दी। ब्लैक लेडी हाथ में लिए उन्होंने कहा,
“क्या शानदार रात है! आज हमारी फिल्म बिल्कुल भी ‘लाापटा’ नहीं है। आप सभी का प्यार हमारे लिए सबसे अहम है। आपने इस फिल्म को अपने दिलों में जगह दी है — इससे ज़्यादा मैं और क्या कह सकती हूं।”
With inputs from IANS