परुल गुलाटी की दिवाली – परिवार, दोस्तों, मिठाइयों और ताश के पत्तों संग जश्न का उत्सवBy Admin Wed, 15 October 2025 08:44 AM

नई दिल्ली – अभिनेत्री परुल गुलाटी इस बार दिवाली को पूरी तरह परिवार और दोस्तों के साथ मनाने के मूड में हैं। उनके लिए यह रोशनी का त्योहार सिर्फ पूजा और सजावट नहीं, बल्कि अपनों संग समय बिताने और मीठे स्वाद का आनंद लेने का मौका है।

परुल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “मेरी दिवाली की योजना बहुत सिंपल है — दिवाली के दिन मैं अपने परिवार के साथ घर पर ही रहूंगी। लेकिन उससे पहले मैं कुछ दिवाली पार्टियों में शामिल हो रही हूं… दोस्तों की पार्टियों में। वहां खूब ताश खेलने और मिठाइयां खाने का प्लान है।”

उनके लिए दिवाली एक ऐसे खुशनुमा और मस्ती भरे दौर की शुरुआत है जो नए साल तक चलता है।

उन्होंने आगे बताया, “दरअसल, हर साल दिवाली के बाद मैं अपनी नानी के घर जाती हूं और वहां एक हफ्ता बिताती हूं। उस दौरान फिटनेस का कोई प्लान नहीं होता।”

मिठाइयों की शौकीन परुल मुस्कुराते हुए कहती हैं, “जब एक बार मुंह में मिठाई लग जाए, तो रुकना मुश्किल होता है। दिवाली से लेकर न्यू ईयर तक मैं बस खाती ही रहती हूं। फिलहाल फिटनेस की कोई योजना नहीं है — यह समय तो बस मिठाइयों और त्योहार के स्वाद का है।”

परुल गुलाटी को दर्शक ‘पी.ओ.डब्ल्यू. – बंदी युद्ध के’, ‘सेलेक्शन डे’ और ‘गर्ल्स हॉस्टल’ जैसी वेब सीरीज़ से पहचानते हैं। जल्द ही वे अभिनेताओं दिव्येंदु और बरुन सोबती के साथ आगामी सीरीज़ ‘दोनाली’ में नज़र आएंगी, जिसका निर्देशन ई. निवास ने किया है। इस सीरीज़ में चंकी पांडे, यशपाल शर्मा और अन्य कलाकार भी शामिल हैं। कहानी 1960 के दशक के चंबल क्षेत्र की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसे मध्य प्रदेश में फिल्माया गया है।

परुल एक सफल उद्यमी भी हैं — वे हेयर एक्सटेंशन ब्रांड की सीईओ और संस्थापक हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘ये प्यार ना होगा कम’ से की थी, जिसमें उन्होंने यामी गौतम की बहन बिट्टन की भूमिका निभाई थी।

इस साल परुल ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जहाँ वे निर्देशक एरी एस्टर की फिल्म Eddington के वर्ल्ड प्रीमियर में शामिल हुईं।

 

With inputs from IANS