तेजस्वी प्रकाश का करण कुंद्रा के लिए पोस्ट बनी अनुषा दांडेकर के ‘चीटिंग’ आरोपों पर जबरदस्त जवाब, फैंस बोले – ‘सैवेज क्वीन!’By Admin Thu, 16 October 2025 03:21 AM

मुंबई — टीवी सुपरस्टार तेजस्वी प्रकाश ने अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के जन्मदिन पर ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसे फैंस अनुषा दांडेकर के हालिया ‘चीटिंग’ आरोपों पर एक परफेक्ट और सैवेज रिस्पॉन्स बता रहे हैं।

तेजस्वी ने करण के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीरों की एक सीरीज़ साझा करते हुए लिखा —
“अब वो सिर्फ एक ही राइट स्वाइप करते हैं। मेरे सपनों के राजकुमार को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।”
उन्होंने इस पोस्ट में करण कुंद्रा को टैग भी किया।

“राइट स्वाइप” का यह मज़ेदार जिक्र सीधे तौर पर डेटिंग ऐप्स की ओर इशारा करता है — और ये लाइन उस वक्त आई है जब करण की एक्स-गर्लफ्रेंड वीजे अनुषा दांडेकर ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपने पूर्व पार्टनर पर बेवफाई के संकेत दिए थे।

हालांकि अनुषा ने करण का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने कहा था कि उनका एक्स-बॉयफ्रेंड एक स्टेबल रिलेशनशिप में होने के बावजूद डेटिंग ऐप पर दूसरी महिलाओं से फ्लर्ट करता था, जबकि वे दोनों उस ऐप के ब्रांड एम्बेसडर भी थे।

उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। लेकिन तेजस्वी के इस पोस्ट ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में लिखा — “क्लासी और सैवेज दोनों एक साथ!”, “तेजस्वी ने सबको करारा जवाब दे दिया!”

पोस्ट में तेजस्वी ने करण के साथ अपने निजी और खुशहाल पलों की कई तस्वीरें और वीडियो साझा किए। एक वीडियो में करण उन्हें झिलमिलाती लाइट्स के बीच माथे पर किस करते नज़र आए, जबकि दूसरे वीडियो में दोनों समंदर के बीच यॉट पर सुकून के पल बिताते दिखे।

इन पलों ने दोनों के बीच की मजबूत बॉन्डिंग और केमिस्ट्री को बखूबी दर्शाया।

जानकारी के लिए बता दें कि तेजस्वी और करण की मुलाकात रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीज़न 15’ के दौरान हुई थी, और तभी से दोनों साथ हैं।

हाल ही में दोनों की शादी की अफवाहें भी खूब सुर्खियों में रहीं, लेकिन अब तक किसी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
यह कपल आखिरी बार ‘द लाफ्टर शेफ’, एक मजेदार कपल रियलिटी शो में साथ दिखाई दिया था।

 

With inputs from IANS