
मुंबई। अभिनेत्री शीना चौहान जल्द ही अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘नोमैड’ (Nomad) के साथ सिल्वर स्क्रीन पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कदम रखने जा रही हैं।
इस साइ-फाई फिल्म को लेकर शीना ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे यह प्रोजेक्ट उन्हें एक नए रचनात्मक संसार को तलाशने का मौका दे रहा है। आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से वे भारतीय प्रतिभा को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
अपनी हॉलीवुड जर्नी के बारे में शीना ने बताया,
“मैं इस फिल्म में एक दयालु और स्वतंत्र स्वभाव वाली यात्री का किरदार निभा रही हूं। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि यात्रा इंसान के मन और आत्मा दोनों को खोल देती है। मैंने दुनिया के कई हिस्सों की यात्रा की है, और मुझे लगता है कि **नई जगहों और लोगों को जानने का यह जुनून ही मेरे किरदार ‘नादिया’ को जीवन देता है — जो दिल से एक सच्ची नोमैड है।”
उन्होंने आगे कहा,
“खुले दिल और जिज्ञासा से भरे मन के साथ मेरा किरदार रोमांच की भावना और इस विश्वास का प्रतीक है कि एक मुलाकात किसी की ज़िंदगी की दिशा बदल सकती है। यह मेरा पहला बड़ा हॉलीवुड प्रोजेक्ट है जिसमें मैंने अग्रणी अभिनेताओं के साथ काम किया है, जिनसे मैंने बहुत कुछ सीखा। यह किरदार अब तक किए गए सभी रोल्स से अलग और काफी साहसी है — दर्शक मुझे इस नए अंदाज़ में देखकर ज़रूर चौंकेंगे।”
टैरन लेक्सटन द्वारा निर्देशित इस साइंस-फिक्शन थ्रिलर ‘नोमैड’ में शीना चौहान के साथ लियो वुडॉल, सना’आ शैक, एबी होस और जॉर्डी वेबर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म में शीना एक यात्री (Traveller) की भूमिका निभा रही हैं।
शीना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी डबिंग सत्र की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा — “Hollywood Calling”, जिससे उन्होंने अपने हॉलीवुड डेब्यू की आधिकारिक घोषणा की।
गौरतलब है कि शीना चौहान ने हाल ही में मराठी फिल्म ‘संत तुकाराम’ में मुख्य अभिनेत्री के रूप में बॉलीवुड में पदार्पण किया था। अब वे अपनी पहली पैन-इंडियन फिल्म ‘झस्त्या मरणं ध्रुवम्’ में जे.डी. चक्रवर्ती के साथ नजर आएंगी।
With inputs from IANS