कॉलेज की फाइनल परीक्षा के बाद ‘शक्ति शालिनी’ की शूटिंग शुरू करेंगी अनीत पड्डाBy Admin Mon, 10 November 2025 07:52 AM

मुंबई — हाल ही में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ में नज़र आईं अभिनेत्री अनीत पड्डा अब अपनी कॉलेज की फाइनल ईयर परीक्षाएं देने जा रही हैं। दिसंबर-जनवरी में परीक्षाएं पूरी करने के बाद वे अपनी अगली फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ की शूटिंग शुरू करेंगी।

एक सूत्र ने बताया, “यह वाकई कमाल की बात है कि अनीत पड्डा इतनी कम उम्र में देश की बड़ी सफलता की कहानी बन चुकी हैं। भारत की जेन-ज़ी (Gen Z) स्टार अब दिसंबर और जनवरी में अपनी कॉलेज की फाइनल परीक्षाएं देने जा रही हैं, जिसके बाद वे दिनेश विजन की अगली फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ की शूटिंग शुरू करेंगी, जिसमें वे मुख्य भूमिका निभा रही हैं।”

सूत्र के अनुसार, अनीत फिलहाल बी.ए. (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई कर रही हैं और अपनी पढ़ाई तथा काम के बीच पूरी मेहनत से संतुलन बनाए हुए हैं।

उन्होंने आगे बताया, “अनीत इस समय अपनी अंतिम वर्ष की परीक्षा की तैयारी में जुटी हैं। उनका शेड्यूल इस तरह तैयार किया गया है कि उन्हें पढ़ाई के लिए पर्याप्त समय मिल सके, जबकि वे अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स भी पूरी तरह निभा सकें।”

‘शक्ति शालिनी’ फिल्म दिनेश विजन के मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) के तहत बनाई जा रही है और इसका प्रदर्शन 24 दिसंबर 2026 को निर्धारित है।

अनीत पड्डा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2022 में फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में एक छोटे किरदार से की थी। इसके बाद उन्होंने प्राइम वीडियो की सीरीज़ ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ में बोर्डिंग स्कूल की छात्रा के रूप में मुख्य भूमिका निभाई।

उनकी लोकप्रियता तब चरम पर पहुँची जब उन्होंने मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ में एक ऐसी गीतकार की भूमिका निभाई, जिसे शुरुआती अवस्था का अल्ज़ाइमर होता है। यह फिल्म दो प्रेमियों की भावनात्मक यात्रा को दिखाती है, जो प्रेम, दर्द और बिछड़न के उतार-चढ़ाव से गुजरते हैं।

‘सैयारा’ 2025 की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म और अब तक की सबसे सफल भारतीय रोमांटिक फिल्म बनी।

वहीं, मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘थम्मा’ में रश्मिका मंदाना, आयुष्मान खुराना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आए थे।

 

With inputs from IANS