मनीष मल्होत्रा ने बताया क्यों फातिमा सना शेख को अब तक ‘हीरोइन’ के रूप में नहीं देखा गयाBy Admin Tue, 11 November 2025 08:28 AM

मुंबई — मशहूर डिजाइनर और अब निर्माता बने मनीष मल्होत्रा ने हाल ही में खुलासा किया कि आगामी फिल्म “गुस्ताख इश्क – कुछ पहले जैसा” में मुख्य भूमिका के लिए उनकी पहली पसंद फातिमा सना शेख थीं।

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मनीष ने बताया कि उन्होंने फातिमा के किरदार को लेकर शुरू से ही एक खास दृष्टि रखी थी। वे उन्हें एक क्लासिक हीरोइन के रूप में पेश करना चाहते थे — जिसमें नज़ाकत, शालीनता और पुराने दौर की सुंदरता झलके। मनीष ने कहा, “फातिमा को अब तक कभी ‘हीरोइन’ के तौर पर नहीं देखा गया है — दुपट्टा, नज़ाकत और वो ग्रेसफुल अंदाज़ — और यही मैं इस फिल्म में दिखाना चाहता था।”

कास्टिंग के शुरुआती दौर को याद करते हुए मनीष ने कहा, “जब चर्चा चल रही थी, मैंने कहा — क्यों नहीं फातिमा? वो बहुत खूबसूरत और नाजुक हैं। उन्होंने हमेशा शानदार भूमिकाएँ निभाई हैं, लेकिन कभी ‘हीरोइन’ के रूप में नहीं आईं। इसलिए मैंने उन्हें मैसेज किया। उन्होंने तुरंत स्क्रिप्ट मांगी। मैंने रात 8 बजे स्क्रिप्ट भेजी और रात करीब 11:30 बजे उनका मैसेज आया — ‘मैं फिल्म कर रही हूँ।’ उसके बाद हमने कई बार चर्चा की।”

यह फिल्म मनीष मल्होत्रा के निर्माता के रूप में डेब्यू प्रोजेक्ट भी है। उन्होंने फिल्म के पुरुष किरदार के चयन को लेकर भी बात की। “विभु और मेरी टीम कास्टिंग को लेकर चर्चा कर रही थी। हम मेरे एटेलियर में बैठे थे, तभी विजय वर्मा का नाम सामने आया। मैंने कहा कि विजय इस किरदार के लिए बेहतरीन रहेंगे। वो एक गंभीर और प्रतिभाशाली अभिनेता हैं, और मुझे लगा कि रोमांटिक भूमिका में वे शानदार दिखेंगे — उनकी ऊंचाई, व्यक्तित्व और तीव्रता — सब कुछ इस किरदार के अनुरूप है।”

विभु पुरी निर्देशित यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म पुरानी दिल्ली की गलियों और पंजाब की मिटती हवेलियों की पृष्ठभूमि में एक अधूरी चाहत और गहरे प्रेम की कहानी बयां करती है।

फिल्म में फातिमा सना शेख, विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह और शरीब हाशमी अहम भूमिकाओं में हैं। इसे मनीष मल्होत्रा और उनके भाई दिनेश मल्होत्रा ने अपने बैनर स्टेज5 प्रोडक्शन के तहत निर्मित किया है।

“गुस्ताख इश्क – कुछ पहले जैसा” 28 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

 

With inputs from IANS