
मुंबई — अभिनेत्री पारुल गुलाटी ने अपनी आगामी फिल्म “किस किसको प्यार करूं 2” के लिए एक विशेष गीत में Yo Yo हनी सिंह के साथ एक दशक बाद फिर से काम करने को लेकर अपने अनुभव साझा किए।
आईएएनएस से साझा किए गए एक विशेष बयान में पारुल ने इस पुनर्मिलन को अपनी करियर यात्रा का एक यादगार और रोमांचक पड़ाव बताया। हनी सिंह के साथ दोबारा काम करने को लेकर उत्साह व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, “कई सालों बाद जब मेरी मुलाकात हनी से हुई, तो ऐसा लगा जैसे समय थम गया हो। हम तुरंत ज़ोरावर के दिनों में लौट गए — रिहर्सल्स, हंसी-मज़ाक, सेट पर चलने वाली मस्तीभरी अफरा-तफरी।”
उन्होंने आगे कहा, “दस साल बाद उनके साथ काम करना बेहद नॉस्टैल्जिक लेकिन ताज़गी भरा अनुभव था। उनमें आज भी वही एनर्जी है, वही संगीत के प्रति जुनून। और यह देखना शानदार है कि एक कलाकार के तौर पर वे कितने विकसित हुए हैं। इस गाने की शूटिंग ने ढेरों यादें ताज़ा कर दीं। इससे बेहतर री-यूनियन मैं सोच भी नहीं सकती थी — मानो एक पूरा चक्र पूरा हो गया हो।”
पारुल और हनी सिंह इस बार फिल्म “किस किसको प्यार करूं 2” के गाने “फुर्र” में साथ नज़र आएंगे। यह एक हाई-एनर्जी, डांस से भरपूर ट्रैक है, जो दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देगा।
इससे पहले दोनों ने 2016 की पंजाबी एक्शन फिल्म “ज़ोरावर” में साथ काम किया था, जो Yo Yo हनी सिंह की एक्टिंग डेब्यू फिल्म भी थी।
फिल्म के बारे में बात करते हुए पारुल ने कहा, “ऐसा लगता है जैसे ज़िंदगी फिर पूरा चक्र पूरा कर रही हो। मैंने इन वर्षों में बहुत काम किया है, लेकिन बड़े पर्दे का जादू कुछ और ही है — हर अभिनेता का सपना। अब वह सपना पूरा हो रहा है, वो भी कपिल शर्मा के साथ, यह मेरे लिए हर छोटे कदम का इनाम जैसा है। मैं पहली बार कॉमेडी की दुनिया में कदम रख रही हूँ, और इसमें सीखने, हंसने और दिल खोलकर इसे जीने के लिए उत्सुक हूँ।”
फिल्म में हिरा वारिना, तृधा चौधरी और आयशा खान भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगी।
With inputs from IANS