हुमा कुरैशी: “मैं दूसरों के विचारों का दबाव नहीं लेती”By Admin Thu, 20 November 2025 06:30 AM

मुंबई — अभिनेत्री हुमा कुरैशी, जिनकी हालिया रिलीज़ “महारानी 4” है, कहती हैं कि उन्होंने अपने आसपास के शोर को नज़रअंदाज़ करना सीख लिया है और अब वह केवल उस चीज़ पर ध्यान देती हैं, जो एक कलाकार के रूप में उनके लिए वास्तव में महत्व रखती है।

आईएएनएस से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि वह बाहरी उम्मीदों और अपनी व्यक्तिगत दृष्टि के बीच आने वाले दबाव को कैसे संभालती हैं, तो हुमा ने साफ कहा:
“मैं नहीं संभालती। मैं दूसरों के विचारों और अपेक्षाओं का दबाव ही नहीं लेती।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरा काम अपने भविष्य, अपनी दिशा और अपने किरदारों पर काम करना है। दूसरों की उम्मीदों का बोझ उठाना मेरा नहीं, उनका अपना मुद्दा है।”

सफलता, पहचान और असफलता को लेकर अपनी समझ पर बात करते हुए हुमा ने बताया कि इन चीज़ों को लेकर उनकी सोच में कोई बड़ा बदलाव तो नहीं आया है, लेकिन वह समय के साथ ज़्यादा स्वस्थ और ज़मीन से जुड़ी हुई हो गई है।

उन्होंने कहा, “ये बदला नहीं है, बल्कि बेहतर हुआ है। मैंने अपने भीतर, एक कलाकार, एक इंसान और एक औरत के रूप में अपने आप से ज्यादा जुड़ना सीखा है।”

हुमा ने यह भी कहा, “अब मैं बिना किसी बोझ के काम कर पाती हूँ। मैं अपने काम का आनंद लेती हूँ, मज़े करती हूँ… और शिकायत की कोई वजह नहीं है।”

“महारानी 4” का निर्देशन पुनीत प्रकाश ने किया है, इसे कंगरा टॉकीज़ प्राइवेट लिमिटेड ने प्रोड्यूस किया है और इसे सुबHASH कपूर ने बनाया है। इस सीज़न में हुमा के साथ श्वेता बसु प्रसाद, विपिन शर्मा, अमित सियाल, विनीते कुमार, शार्दूल भारद्वाज, कानी कुसरुती और प्रमोद पाठक भी शामिल हैं। यह शो 7 नवंबर से Sony LIV पर स्ट्रीम हो रहा है।

हुमा “दिल्ली क्राइम” के तीसरे सीज़न में भी नज़र आई थीं, जिसका निर्देशन तनुज चोपड़ा ने किया है। इस सीरीज़ में उनके साथ शेफाली शाह, रसिका दुगल, राजेश तैलंग, जया भट्टाचार्य और अनुराग अरोरा समेत कई कलाकार दिखाई दिए। कलाकारों में सयानी गुप्ता, मीता वशिष्ठ, केली दोर्जी और अंशुमान पुष्कर भी शामिल हैं।

हुमा की अगली फिल्म “Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups” है, जो एक पीरियड गैंगस्टर ड्रामा है और गीतु मोहनदास द्वारा निर्देशित है। इस फिल्म में यश, नयनतारा, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, रुक्मिणी वसंत, अक्षय ओबेरॉय और सुदेव नायर भी नज़र आएंगे।

 

With inputs from IANS