त्रिशा कृष्णन ने ‘ठग लाइफ’ के गीत ‘शुगर बेबी’ में बिखेरा अपना दिलकश जादूBy Admin Thu, 22 May 2025 07:12 AM

मुंबई: आगामी फिल्म ‘ठग लाइफ’ का दूसरा गीत ‘शुगर बेबी’ बुधवार को रिलीज़ किया गया। यह गीत ऑस्कर और ग्रैमी विजेता संगीतकार ए. आर. रहमान ने कम्पोज़ किया है। इसमें अभिनेत्री त्रिशा कृष्णन ने ऐसा मंत्रमुग्ध कर देने वाला डांस परफॉर्मेंस दिया है, जिससे नजरें हटाना नामुमकिन है।

यह ट्रैक जोश, मस्ती और एटीट्यूड का जबरदस्त मेल है। दमदार बीट्स और चुलबुले अंदाज़ के साथ यह गीत ‘ठग लाइफ’ के संगीत की दोहरी प्रकृति—बगावत और जश्न—को खूबसूरती से दर्शाता है। त्रिशा अपने बेबाक अंदाज़ और शानदार डांस स्टेप्स से स्क्रीन पर छा जाती हैं, एक बार फिर साबित करते हुए कि वे भारतीय सिनेमा की असली स्टार हैं।

इससे पहले फिल्म का वेडिंग एंथम ‘जिंगुचा’ रिलीज़ हो चुका है। ‘शुगर बेबी’ को तमिल और हिंदी दोनों भाषाओं में लॉन्च किया गया है। तमिल वर्जन में अलेक्जेंड्रा जॉय, शुभा, और सरथ संतोष की आवाज़ें सुनने को मिलती हैं, जबकि हिंदी वर्जन में निकिता गांधी, शुभा, और शश्वत सिंह ने अपनी आवाज़ दी है, जो इस पहले से ही ऊर्जा से भरपूर ट्रैक में एक शहरी ग्लैमर जोड़ते हैं।

‘ठग लाइफ’ में भारतीय सिनेमा के दिग्गज कमल हासन मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म उन्हें लगभग चार दशकों बाद एक बार फिर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक मणिरत्नम के साथ लाती है—इन दोनों की आखिरी साथ में फिल्म ‘नायकन’ थी। साथ ही, यह मणिरत्नम और ए. आर. रहमान की रचनात्मक जोड़ी की एक और यादगार पेशकश भी है।

फिल्म का निर्माण राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल (कमल हासन), मैड्रास टॉकीज़ (मणिरत्नम), आर. महेंद्रन, और सिवा आनंद द्वारा किया गया है। इस फिल्म में सिलंबरसन टीआर, त्रिशा कृष्णन, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जोजू जॉर्ज, अली फज़ल, सान्या मल्होत्रा, और रोहित सराफ जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

‘ठग लाइफ’ 5 जून 2025 को दुनियाभर में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

 

With inputs from IANS