'पंचायत' सीज़न 4 का ट्रेलर हुआ रिलीज़, चुनावी घमासान और हलचल से भरपूर; 24 जून को होगा प्रीमियरBy Admin Wed, 11 June 2025 07:41 AM

मुंबई – लोकप्रिय वेब सीरीज़ ‘पंचायत’ के निर्माताओं ने इसके चौथे सीज़न का ट्रेलर जारी कर दिया है। पहले यह सीज़न 2 जुलाई को रिलीज़ होने वाला था, लेकिन अब इसे 24 जून को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा।

नए सीज़न के ट्रेलर में, फुलेरा गांव में दो दमदार महिला उम्मीदवारों – मंजू देवी और क्रांति देवी – के बीच छिड़े सियासी मुकाबले की झलक देखने को मिलती है।

नीना गुप्ता, जो मंजू देवी की भूमिका निभा रही हैं, ने कहा:
“मंजू देवी का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद संतोषजनक रहा है। एक झिझकती प्रधान से फुलेरा की सशक्त आवाज़ बनने तक का उसका सफर दर्शकों से जुड़ाव का एक बेहतरीन उदाहरण है।”

जैसे-जैसे दोनों पक्ष एक-दूसरे को पछाड़ने की होड़ में जुटे हैं, फुलेरा एक सियासी मेले में तब्दील हो गया है। जहां एक ओर मुस्कानें चौड़ी हैं और नारे ज़ोरदार, वहीं दूसरी ओर पर्दे के पीछे फुसफुसाहटें, एक-दूसरे के ‘मूल्यों’ पर सवाल, और तंज की गर्मी माहौल को और दिलचस्प बना देती है।

नीना गुप्ता ने आगे कहा, “हर सीज़न के साथ पंचायत गांव की ज़िंदगी के साथ-साथ हर किरदार की गहराई भी दर्शाता है। सीज़न 4 में कई अप्रत्याशित मोड़ हैं – जो कहानी को और ज़्यादा रोमांचक बनाते हैं।”

जितेन्द्र कुमार, जो सचिव जी की भूमिका में हैं, ने साझा किया:
“पंचायत एक ऐसी सीरीज़ है जिसकी सादगी और हास्य हर वर्ग और उम्र के दर्शकों को जोड़ती है। इसके जमीनी किरदारों और ईमानदार कहानी ने इसे एक सांस्कृतिक पहचान दी है। इस नए सीज़न में भी वही मज़ा, गर्मजोशी और फुलेरा की नई हलचल देखने को मिलेगी।”

उन्होंने कहा कि इस टीम के साथ काम करना हर बार एक रचनात्मक घर वापसी जैसा महसूस होता है।

लेखक चंदन कुमार, जिन्होंने इस सीज़न को लिखा है, ने कहा:
“पंचायत को लिखना मेरे लिए आत्म-अन्वेषण और आभार की यात्रा रही है। हर सीज़न अपने आप में आगे बढ़ता है, पिछली कहानी पर टिके रहते हुए भी नई संभावनाओं को जन्म देता है। हमने हमेशा यही कोशिश की है कि यह कहानी ताज़ा लगे, साथ ही फुलेरा की भावनात्मक धड़कनों से जुड़ी रहे।”

उन्होंने कहा, “सीज़न 4 के साथ पंचायत की दुनिया और भी समृद्ध होती है – अपनी सरलता, गहराई और evolving किरदारों के संबंधों के ज़रिए। प्राइम वीडियो और TVF के साथ मिलकर इसे आकार देना बेहद रचनात्मक अनुभव रहा है।”

चंदन ने अंत में कहा, “इस यूनिवर्स को आकार देना बेहद सुखद रहा है। अब दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतज़ार है जब सीरीज़ 24 जून को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी।”

‘पंचायत सीज़न 4’ को दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने क्रिएट किया है, लेखन किया है चंदन कुमार ने और निर्देशन किया है दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने।

इस सीरीज़ में जितेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सानविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

 

With inputs from IANS