अनुषा रिज़वी की फिल्म पर कृतिका का बयान: खास है वो सेट जहां महिलाएं सिर्फ कैमरे के सामने नहीं, बल्कि हर भूमिका में होंBy Admin Fri, 13 June 2025 04:33 AM

मुंबई: अभिनेत्री कृतिका कामरा, जिन्होंने हाल ही में अनुषा रिज़वी की आगामी फिल्म की शूटिंग दिल्ली में पूरी की है, ने कहा कि यह उनके लिए एक बेहद खास अनुभव रहा, क्योंकि यह एक ऐसा सेट था जहां महिलाएं सिर्फ कैमरे के सामने ही नहीं बल्कि कैमरे के पीछे भी अहम भूमिकाएं निभा रही थीं।

इस फिल्म में जुहु बब्बर, श्रेया धनवंतरी और कई अन्य अनुभवी महिला कलाकार नजर आएंगी, वहीं निर्देशन, प्रोडक्शन, कॉस्ट्यूम और अन्य तकनीकी क्षेत्रों में भी महिलाएं प्रमुख जिम्मेदारियां निभा रही हैं।

कृतिका ने कहा, “यह बहुत खास है जब आप खुद को ऐसे सेट पर पाते हैं जहां महिलाएं सिर्फ पर्दे पर नहीं बल्कि हर दिशा से नेतृत्व कर रही हों — निर्देशन, प्रोडक्शन, कॉस्ट्यूम्स और बाकी सभी विभागों में। अनुषा रिज़वी के साथ काम करना वाकई एक तोहफे जैसा रहा।”

उन्होंने आगे कहा, “सालों में मैंने ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन कई बेहतरीन महिला कलाकारों के साथ काम किया है। इस फिल्म में अनुषा ने एक बेहद मजबूत दृष्टिकोण और सहयोग के लिए खुला माहौल बनाया। जब इतनी सशक्त महिलाएं एक साथ आती हैं, तो उसकी ऊर्जा ही अलग होती है — वो पोषण देती है, प्रेरित करती है, और गहराई से समृद्ध करती है। हम सिर्फ एक कहानी नहीं सुना रहे थे, हम अपनी ज़िंदगी के अनुभव साझा कर रहे थे, एक-दूसरे का साथ दे रहे थे और एक-दूसरे को ऊपर उठा रहे थे।”

“महिलाओं के साथ इस तरह के सहयोग में मैं हमेशा यह अनुभव करती हूं। मुझे खुद को इस खास परियोजना का हिस्सा मानने पर बेहद गर्व और सौभाग्य महसूस हो रहा है।”

यह फिल्म, जिसका नाम अभी तय नहीं हुआ है, दिल्ली में बड़े पैमाने पर शूट की गई और फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन में है।

इसके अलावा कृतिका ‘मटका किंग’ में भी नजर आएंगी, जिसमें विजय वर्मा मुख्य भूमिका में हैं।

यह सीरीज ‘सैराट’ और ‘फैंड्री’ जैसी चर्चित फिल्मों के निर्देशक नागरज मंजुले द्वारा निर्देशित है और 1960 के दशक के मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

‘मटका किंग’ एक कपड़ा व्यापारी की कहानी है जो मुंबई में मटका नामक एक नया जुआ खेल शुरू करता है और इसे आम जनता तक पहुंचाकर एक ऐसा क्षेत्र खोल देता है जो अब तक सिर्फ अमीरों और प्रभावशाली लोगों के लिए आरक्षित था।

इस सीरीज में साई तम्हंकर, गुलशन ग्रोवर और सिद्धार्थ जाधव भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसे अभय कोराने और नागराज मंजुले ने लिखा है, और सिद्धार्थ रॉय कपूर, मंजुले, गर्गी कुलकर्णी, आशीष आर्यन और अश्विनी सिदवानी ने रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है।

 

With inputs from IANS