'द ट्रेटर्स' में किरदार के लिए इंसानी मनोविज्ञान में गहराई से उतरीं एलनाज़ नौरोज़ीBy Admin Mon, 16 June 2025 06:49 AM

मुंबई — बॉलीवुड अभिनेत्री एलनाज़ नौरोज़ी ने अपने अपकमिंग शो ‘द ट्रेटर्स’ के लिए की गई गहन तैयारी के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि इस किरदार को निभाने के लिए उन्होंने महीनों तक इंसानी मनोविज्ञान, रणनीति और छल-कपट से जुड़ी किताबें पढ़ीं।

आईएएनएस से बातचीत में एलनाज़ ने कहा,
“मैंने 'द ट्रेटर्स' में अपने किरदार के लिए इंसान की फितरत को बारीकी से समझने में कई महीने लगाए हैं। मैंने लोगों को पढ़ने की कला, रणनीति और धोखे की समझ को जानने के लिए कई किताबें पढ़ीं। किताबें मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं।”

करण जौहर द्वारा होस्ट किया गया यह रियलिटी शो 12 जून को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुआ है। इस शो में अंशुला कपूर, महीप कपूर, करण कुंद्रा, राज कुंद्रा, जैस्मिन भसीन, आशिष विद्यार्थी, हर्ष गुर्जल, जन्नत जुबैर, जानवी गौर, लक्ष्मी मंचू, मुकेश छाबड़ा, निकिता लूथर, पूरव झा, रफ्तार, साहिल सलाथिया, सुधांशु पांडे और सूफ़ी मोटीवाला जैसे नाम शामिल हैं।

इस शो में प्रतिभागियों को 'इनसेंट्स' (मासूम) के रूप में पेश किया गया है, जिनका उद्देश्य छिपे हुए ‘ट्रेटर्स’ (गद्दारों) की पहचान कर उन्हें बाहर करना है। शो की शुरुआत में कुछ प्रतिभागियों को चुपचाप ‘गद्दार’ चुना जाता है, जिनकी पहचान सिर्फ होस्ट करण जौहर को होती है।

‘द ट्रेटर्स’ को BAFTA और एमी अवॉर्ड जीत चुके इंटरनेशनल फॉर्मेट पर आधारित किया गया है, जिसे भारतीय दर्शकों के लिए Prime Video India ने All3Media International और BBC Studios India Productions के साथ मिलकर तैयार किया है।

एलनाज़ नौरोज़ी ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नेटफ्लिक्स की चर्चित वेब सीरीज़ ‘सेक्रेड गेम्स’ में ज़ोया के किरदार से कदम रखा था। इसके बाद वे ‘मेड इन हेवन’, ‘रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड’ जैसे कई लोकप्रिय वेब शोज़ में नजर आईं।

उन्होंने हॉलीवुड में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और जेरार्ड बटलर के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘कंधार’ में नजर आईं।

अब एलनाज़ अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म ‘होटल तेहरान’ के लिए तैयार हैं, जिसमें वे लियाम नीसन और ज़ैकरी लेवी के साथ मुख्य भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म जल्द ही रिलीज़ होने वाली है।

 

With inputs from IANS