11 साल का फिल्मी सफर पूरा होने पर बोलीं राशी खन्ना: ‘जिज्ञासा से शुरुआत की, अब इस हलचल में जी रही हूं’By Admin Fri, 20 June 2025 04:01 PM

मुंबई — अभिनेत्री राशी खन्ना, जिन्होंने 2013 में फिल्म 'मद्रास कैफे' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 11 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर की है।

शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर राशी ने एक फैन द्वारा बनाया गया वीडियो रीपोस्ट किया, जिसमें उनके करियर के विभिन्न दृश्यों को जोड़ा गया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा,
“जिज्ञासा से शुरुआत की थी। अब इस हलचल के लिए रुक गई हूं। 11 साल हो गए — और फिल्म अब भी चल रही है। मुझे फ्रेम दर फ्रेम बढ़ते हुए देखने के लिए शुक्रिया। पिक्चर अभी बाकी है, मेरे दोस्त।”

राशी खन्ना मुख्य रूप से तेलुगु और तमिल सिनेमा में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अभिनय की शुरुआत हिंदी फिल्म ‘मद्रास कैफे’ में एक सहायक भूमिका से की थी, जिसमें वे जॉन अब्राहम के साथ नजर आईं। इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘ऊहालू गुसगुसलाडे’ से धमाकेदार डेब्यू किया, जिसे खूब सराहा गया।

34 वर्षीय अभिनेत्री ने कई हिट तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम किया है, जिनमें 'बंगाल टाइगर', 'सुप्रीम', 'जय लव कुशा', 'ठोली प्रेमा', 'इमैक्का नोडिगल', 'वेंकी मामा', 'प्रति रोजु पंडगे', 'तिरुचित्रंबलम', 'सरदार' और 'अरनमनई 4' जैसी फिल्में शामिल हैं।

राशी ने वेब सीरीज़ की दुनिया में भी पहचान बनाई है, और 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' व 'फर्जी' जैसी हिंदी सीरीज़ में अभिनय कर चुकी हैं।

हाल ही में वे तमिल फिल्म ‘अघतिया’ में नजर आईं, जिसमें उन्होंने अर्जुन सरजा और जीववा के साथ काम किया। अब वे अपनी आगामी फिल्म ‘तेलुसु कदा’ की तैयारियों में जुटी हैं, जिसका निर्देशन नीराजा कोना कर रही हैं। यह उनकी पहली फिल्म होगी।

'तेलुसु कदा' को टीजी विश्व प्रसाद प्रोड्यूस कर रहे हैं, और इसमें सिद्धु जोनालगड्डा, श्रीनिधि शेट्टी और विवा हर्षा भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे। यह फिल्म रोमांस पर आधारित है और इसमें दोस्ती, पारिवारिक रिश्ते, त्याग और आत्म-प्रेम की यात्रा को दिखाया गया है। इसका रिलीज़ डेट 17 अक्टूबर 2025 तय किया गया है।

इस फिल्म का शुभारंभ हाल ही में हैदराबाद में पारंपरिक मुहूर्त के साथ हुआ, जिसमें तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की कई प्रमुख हस्तियों — जैसे नानी, आधी पिनिसेट्टी और नितिन — ने भी हिस्सा लिया।

 

With inputs from IANS