सारा अली खान ने 'मेट्रो... इन दिनों' के प्रमोशन के दौरान सुनाई बेहतरीन शायरी, फैंस हुए दीवानेBy Admin Sun, 22 June 2025 02:17 AM

मुंबई — अभिनेत्री सारा अली खान अक्सर अपने चुटीले अंदाज़ और तेज़ हाज़िरजवाबी से फैंस का दिल जीत लेती हैं। हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‘मेट्रो... इन दिनों’ के एक प्रमोशनल इवेंट में सारा अली खान अपने सह-कलाकार आदित्य रॉय कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, अली फज़ल और फिल्म के निर्देशक अनुराग बासु के साथ नज़र आईं।

इस मज़ेदार बातचीत को और भी खास बनाते हुए सारा ने बिना किसी तैयारी के एक मजेदार शायरी सुना दी।

सारा ने चुटीले अंदाज़ में कहा:
"आंखों में दिखता है शक, फिर तुम बोलोगे what the duck, what the duck,
शायरी करना है मेरा हक, मेरा हक, मेरा हक,
इस शायरी को आप रख, आप रख, आप रख,
I don't थक, I don't थक, I don't थक,
I go बुक, I go बुक, I go बुक,
This was your luck, this was your luck, this was your luck."

सभी लोगों ने सारा की इस अनोखी और मजेदार शायरी की खूब सराहना की।

सारा ने इस शायरी का वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा,
"प्रमोशन का एक और दिन! अंत में बस होती है हलचल और शोर... लेकिन लंबे समय बाद शायरी की तो बात ही कुछ और थी... बिना तैयारी के मज़ा आ गया... शुभ रात्रि सारा शायरा की ओर से... कहो कि मेरी कविता पसंद आई, चाहे झूठ बोलना पड़े।"

वहीं, हाल ही में फिल्म ‘मेट्रो... इन दिनों’ के एक और अभिनेता रोहन गुर्बक्सानी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा जैसे मंझे हुए कलाकारों के साथ काम करना उनके लिए एक खास अनुभव रहा।

उन्होंने कहा,
"जब मैं इतने अनुभवी कलाकारों के साथ काम करता हूं, तो मैं तुलना नहीं करता कि कौन बेहतर कर रहा है। मेरा फोकस सिर्फ सीन में अपनी ऊर्जा से योगदान देने पर होता है। असली एक्टिंग उसी रिएक्शन में होती है। पंकज जी और कोंकणा जी की परफॉर्मेंस इतनी सच्ची होती है कि लगता ही नहीं कि एक्टिंग हो रही है, सब कुछ रियल लगता है। वो एक जादू जैसा अनुभव होता है।"

अनुराग बासु की ये फिल्म उनकी ‘लाइफ इन ए... मेट्रो’ और ‘लूडो’ के बाद इस ट्रायलॉजी का तीसरा और अंतिम भाग है।

‘मेट्रो... इन दिनों’ 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।

 

With inputs from IANS