आदिति शेट्टी ने 'राणा नायडू सीज़न 2' के बोल्ड और इंटीमेट सीन का बचाव कियाBy Admin Fri, 27 June 2025 02:11 PM

मुंबई- अभिनेत्री आदिति शेट्टी ने वेब सीरीज़ 'राणा नायडू सीज़न 2' में दिखाए गए बोल्ड और इंटीमेट सीन्स को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने इन सीन्स को कहानी और उनके किरदार के विकास के लिए ज़रूरी बताया।

आईएएनएस से बातचीत में आदिति ने साफ किया कि नए सीज़न में बहुत कम ऐसे सीन हैं और सभी सीन को पूरी सावधानी और उद्देश्य के साथ फिल्माया गया है। उन्होंने कहा कि हर सीन उनके किरदार की गहराई बढ़ाने के लिए था।

आदिति ने कहा, "असल में, 'राणा नायडू सीज़न 2' में बहुत कम बोल्ड सीन हैं, और वो भी बहुत खूबसूरती से शूट किए गए हैं। ये सीन कहानी के लिए ज़रूरी थे और मेरे किरदार के सफर में मायने रखते थे। ऐसा कुछ भी नहीं लगा जो ज़रूरत से ज़्यादा हो, सब कुछ कहानी का अहम हिस्सा था। जो कुछ भी हमने किया, उसमें उद्देश्य और गहराई थी।"

आदिति ने ये भी बताया कि उन्होंने 'राणा नायडू सीज़न 2' करने का फैसला क्यों लिया। उन्होंने कहा, "इसके पीछे कई वजहें थीं। मैं पहले मिर्ज़ापुर में इन डायरेक्टर्स के साथ काम कर चुकी हूं और मैं पहले ही 'राणा नायडू' के पहले सीज़न की फैन थी। जब मुझे इस किरदार के बारे में पता चला, तो मैं काफी उत्साहित हो गई। किरदार का ग्राफ बहुत दिलचस्प था, उसकी ग्रोथ और गहराई ने मुझे प्रभावित किया। इसके अलावा कुछ सीन इतने शानदार थे, खासकर राणा सर के साथ पूरा फेस-ऑफ सीन, जिसने मुझे हां कहने पर मजबूर कर दिया।"

आदिति ने यह भी बताया कि उनका ऑन-स्क्रीन किरदार 'तस्नीम' उनकी असल ज़िंदगी से बिल्कुल अलग है। उन्होंने तस्नीम को "तेज़तर्रार, गंभीर और दबदबा रखने वाली" बताया, जो उनकी असली पर्सनैलिटी से बिलकुल उलट है।

आदिति ने कहा, "तस्नीम मेरे असल व्यक्तित्व से बहुत अलग है। असल ज़िंदगी में मैं ज्यादा चुलबुली और ज़िंदादिल हूं, जबकि तस्नीम काफी शांत और गंभीर स्वभाव की है।" हालांकि दोनों में एक समानता ज़रूर है—फिटनेस को लेकर जुनून। उन्होंने कहा, "यह ज़रूर हम दोनों में कॉमन है।"

'राणा नायडू सीज़न 2' में वेंकटेश दग्गुबाती, राणा दग्गुबाती, अर्जुन रामपाल और कृति खरबंदा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह शो 13 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुआ।

 

With inputs from IANS