प्रियंका, विद्या बालन और अन्य ने दूसरी बार मां बनने पर इलियाना डिक्रूज़ को दी बधाईBy Admin Sat, 28 June 2025 07:41 AM

मुंबई- अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज़ दूसरी बार मां बन गई हैं। उन्होंने अपने पति माइकल डोलन के साथ अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया है।

'रेड' फेम इलियाना ने सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी साझा करते हुए अपने छोटे बेटे की पहली झलक दिखाई। नवजात का नाम कपल ने 'किआनू राफे डोलन' रखा है। इलियाना ने बताया कि उनका बेटा 19 जून, 2025 को जन्मा।

पोस्ट में इलियाना ने लिखा, “हमारे दिल पूरी तरह खुशियों से भरे हैं।”

नई मां को बधाई देते हुए उनकी 'बर्फी' को-स्टार प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट किया, “बधाई हो खूबसूरत।”

अथिया शेट्टी ने लिखा, “बधाई हो मेरी इलु।”

विद्या बालन ने कहा, “बधाई हो, भगवान आप सब पर कृपा बनाए रखे।”

मलाइका अरोड़ा ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “बधाई हो”, साथ में दो रेड हार्ट इमोजी शेयर किए।

सोफी चौधरी ने लिखा, “बधाई हो डार्लिंग!!! तुम दोनों को ढेर सारा प्यार,” साथ में रेड हार्ट इमोजी लगाया।

इससे पहले, फरवरी 2025 में इलियाना ने दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की खबर इंस्टाग्राम पर साझा की थी।

'रुस्तम' अभिनेत्री ने अपनी इंस्टा स्टोरी में मिडनाइट क्रेविंग्स की तस्वीर डाली थी, जिसमें उन्होंने पफकॉर्न स्नैक्स और एंटासिड च्यूज दिखाए थे, साथ ही टाइम-स्टैम्प "12:43 AM" था। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “ये बताए बिना बताओ कि तुम प्रेग्नेंट हो…”

2023 में शादी के बाद इलियाना ने अप्रैल 2023 में पहली बार प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। उन्होंने एक बेबी ओन्सी (छोटे बच्चे के कपड़े) की तस्वीर पोस्ट कर लिखा था, “जल्द आ रहा है… तुमसे मिलने का इंतजार नहीं हो रहा मेरे नन्हे राजकुमार।”

हाल ही में इलियाना ने खुलासा किया था कि 'रेड 2' में उन्हें ऑफर दिया गया था, लेकिन डेट्स फिट नहीं हो पाईं।

क्यू एंड आंसर सेशन के दौरान एक फैन ने कहा कि उन्हें 'रेड 2' और बाकी फिल्मों में इलियाना की कमी महसूस हुई।

इस पर इलियाना ने जवाब दिया, “मुझे भी फिल्मों में काम करने की बहुत याद आती है और मैं रेड 2 का हिस्सा बनना चाहती थी। 'रेड' मेरे लिए बहुत खास फिल्म थी। 'मालिनी' का किरदार निभाना यादगार रहा और निर्देशक राज कुमार गुप्ता संग काम करना, साथ ही अजय देवगन के साथ फिर से स्क्रीन शेयर करना शानदार अनुभव था।”

 

With inputs from IANS