मुंबई- ‘बालिका वधू’ में आनंदी की भूमिका निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं अभिनेत्री अविका गौर ने मनोरंजन जगत में अपने 20 साल पूरे होने का जश्न सोशल मीडिया पर मनाया।
अविका ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके करियर के यादगार पल शामिल हैं। इसमें उनके धारावाहिकों और फिल्मों के सीन, स्टेज परफॉर्मेंस और अब तक के सफर की झलकियां देखने को मिलती हैं। इसके साथ ही अविका ने एक इमोशनल नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने अब तक के सफर पर गर्व जताया और बताया कि कैसे उन्होंने एक छोटी बच्ची के रूप में सपनों के साथ यह सफर शुरू किया और आज खुद पर विश्वास करने वाली महिला बन चुकी हैं।
‘ससुराल सिमर का’ फेम अविका ने लिखा,
"कभी-कभी हम रुकना भूल जाते हैं। सांस लेना, सोचना, खुद को देखने का वक्त ही नहीं मिलता। हम बस भागते रहते हैं, आगे बढ़ते रहते हैं... और फिर एक शांत पल हमें पीछे मुड़कर देखने पर मजबूर करता है। जो कुछ कदम लगे थे, वो अब एक लंबा सफर बन चुके हैं। इसमें दिन, साल, यादें और बहुत सारी तरक्की छुपी है। आज मैं रुकती हूं, शुक्रिया कहने के लिए। मेरे आसमान के सितारों, आप सभी का।"
"एक छोटी बच्ची जो आंखों में सपने लेकर निकली थी, आज एक ऐसी औरत बन चुकी है, जिसे खुद पर विश्वास है। मुझे अपने सफर पर गर्व है। और मैं आगे भी आपको मुझ पर गर्व करने का मौका देती रहूंगी। और कभी भी इस सब को हल्के में नहीं लूंगी। #avikagor #grateful"
वीडियो में अविका अपने फैंस को धन्यवाद देते हुए कहती हैं,
"आप सब सोच रहे होंगे कि आज मैं क्या कहने वाली हूं। बहुत कुछ कहने वाली हूं। 20 साल, कैमरे के सामने बिताए, लेकिन असली सफर तो आप सभी के साथ था। आपके दिल तक पहुंचने का, और वहीं टिके रहने का। एक छोटी बच्ची, बड़ा सपना। और आप सभी का प्यार, जो कभी कम नहीं हुआ। मेरे पहले शॉट से लेकर आज तक, आपने मेरा साथ कभी नहीं छोड़ा।"
"मैं कभी परफेक्ट नहीं थी, लेकिन आपने मुझे कभी कम नहीं आंका। शुक्रिया। एक छोटी बच्ची को इतना बड़ा सपना जीने देने के लिए। तालियों के पीछे की दुआएं मैं रोज महसूस करती हूं। कभी सीन में रो देती हूं, कभी असल जिंदगी में टूट जाती हूं। लेकिन आपका प्यार हमेशा मुझे संभालता है। आपने मुझे सिर्फ 20 साल की सफलता नहीं दी, बल्कि 20 साल की अपनी जगह दी। दिल से शुक्रिया, ये महसूस कराने के लिए कि मैं दिखती हूं, सुनाई देती हूं, और सबसे जरूरी, आपकी हूं। और ये सफर यहीं खत्म नहीं होता। अब मैं आपके साथ एक नई कहानी में हूं, एक नए रंग में। हमेशा और हमेशा। क्योंकि कहानी अभी बाकी है।"
अविका गौर ने ‘बालिका वधू’ में आनंदी की भूमिका निभाकर अपार लोकप्रियता हासिल की थी। इस किरदार के लिए उन्हें 2009 में ‘राजीव गांधी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था। इसके बाद वह ‘ससुराल सिमर का’ में रोली के किरदार से भी घर-घर में मशहूर हुईं। टेलीविजन से आगे बढ़ते हुए उन्होंने 2013 में तेलुगु फिल्म ‘उय्याला जंपाला’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
With inputs from IANS