मुंबई- टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी ने छोटे पर्दे पर बदलती जेंडर रिप्रेजेंटेशन पर खुलकर बात की है।
जहां एक ओर उन्होंने महिला-केंद्रित शोज़ की बढ़ती संख्या को सराहा, वहीं दूसरी ओर उन्होंने यह भी कहा कि कहानी में पुरुष और महिला दोनों किरदारों को समान महत्व मिलना चाहिए। आईएएनएस से बातचीत में नायरा ने कहा कि असली कहानियों में दोनों जेंडर्स की भावनात्मक भागीदारी दिखनी चाहिए, क्योंकि परिवार और अच्छी कहानियां साझा अनुभवों से ही बनती हैं।
नायरा ने कहा, “पहले फिल्मों में महिलाएं सिर्फ शोपीस की तरह होती थीं। अब टीवी में इसका उल्टा हो गया है—महिलाएं लीड रोल में हैं और पुरुष बैकग्राउंड में। मुझे लगता है दोनों को बराबर महत्व मिलना चाहिए। परिवार कपल्स से बनते हैं और दोनों की भावनाएं अहम हैं। भले ही टीवी दर्शकों में महिलाएं ज्यादा हैं, लेकिन दोनों जेंडर्स की अहमियत है। असली कहानी वही है, जो यह बैलेंस दिखाए।”
अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘मैं तेरी हूं’ के बारे में बात करते हुए नायरा ने बताया कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए हां क्यों कहा। उन्होंने कहा, “यह गाना आहान ने गाया और लिखा है, और इसके बोल—'मैं तेरी हूं'—ने मुझे दिल से छू लिया। मैंने यह गाना करीब छह महीने पहले सुना था और तभी से इसे पसंद किया, लेकिन बाकी कामों के चलते शूटिंग नहीं कर पाई। किस्मत से जब यह गाना दोबारा मेरे पास आया, तो मैंने फौरन हामी भर दी।”
‘दिव्या दृष्टि’ फेम नायरा ने सच्चे प्यार की अपनी परिभाषा भी साझा की और आज की इमोशनली कमजोर दुनिया में आत्म-प्रेम (सेल्फ-लव) की अहमियत बताई। उन्होंने कहा, “मेरे लिए सेल्फ-लव सबसे जरूरी है। आजकल लोग भावनात्मक रूप से बहुत कमजोर हो गए हैं। आपको अपना मानसिक और शारीरिक संतुलन बनाए रखना जरूरी है। मुझे प्यार और शादी का कॉन्सेप्ट पसंद है—दो लोग मिलकर जिंदगी बनाते हैं और साथ में उम्र गुजारते हैं जैसे अच्छे दोस्त। मुझे उम्मीद है कि ऐसा सच्चा प्यार आज भी कहीं न कहीं मौजूद है।”
नायरा बनर्जी को स्टार प्लस के सुपरनैचुरल शो ‘दिव्या दृष्टि’ में लीड रोल के लिए खूब सराहना मिली थी। इसके अलावा वह ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ और ‘बिग बॉस 18’ जैसे रियलिटी शोज़ में भी नजर आ चुकी हैं।
With inputs from IANS