मुंबई- सुपरहिट वेब सीरीज ‘पंचायत’ के हाल ही में रिलीज़ हुए नए सीजन में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए तारीफें बटोर रहीं अभिनेत्री सांविका ने शो में अपने किरदार की चार सीज़न में हुई ग्रोथ और बदलाव को लेकर अपनी बात रखी है।
सांविका ने हाल ही में आईएएनएस से बातचीत में बताया कि मेकर्स की सोच शुरू से ही यही थी कि उनके किरदार की परतों को धीरे-धीरे खोला जाए, न कि एक ही बार में सब कुछ दिखा दिया जाए। उन्होंने कहा कि पहले सीजन में उनका किरदार ‘रिंकी’ आखिरी एपिसोड के अंतिम सीन में ही नज़र आता है। लेकिन धीरे-धीरे उनके किरदार को समय के साथ विकसित किया गया है, और इस बार वह पूरी तरह से कहानी का हिस्सा बनी हुई हैं।
सांविका ने कहा, “मुझे लगता है मेकर्स की यही योजना थी कि रिंकी के किरदार को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया जाए। वो लोग कभी नहीं चाहते थे कि शुरुआत में ही सब कुछ बता दिया जाए। इसलिए जान-बूझकर रिंकी को छोटे-छोटे हिस्सों में दिखाया गया। और वक्त के साथ हम रिंकी को बेहतर तरीके से जान रहे हैं — वह क्या सोचती है, उसका परिवार के साथ रिश्ता कैसा है, उसकी लव लाइफ में क्या चल रहा है, ये सब बहुत ही धीमी प्रक्रिया में सामने आ रहा है।”
उन्होंने आगे कहा, “इस बार भी हमें पिछले सीजन की तुलना में रिंकी के बारे में थोड़ा और जानने को मिल रहा है। यह सब पहले से ही एक प्लान के तहत हो रहा है। सीजन चार के बाद चीजें और भी ज्यादा खुलेंगी और किरदार और कहानी दोनों और आगे बढ़ेंगे।”
जब सांविका से पूछा गया कि शो को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया के बीच उनका मनोस्थिति कैसी है, तो उन्होंने कहा कि हर सीजन में जब भी रिलीज़ डेट का ऐलान होता था, वह बहुत नर्वस और बेचैन हो जाती थीं। इस बार भी जब पहली बार रिलीज़ डेट 2 जुलाई बताई गई थी, लेकिन शो उससे पहले ही आ गया। तभी से वह बेहद नर्वस थीं, और इस दौरान कई तरह की भावनाएं — घबराहट, उत्साह, सब एक साथ चल रही थीं।
उन्होंने कहा, “एक एक्टर के तौर पर आप हमेशा उत्सुक रहते हैं कि लोग इस बार कैसे रिएक्ट करेंगे, आपके किरदार को या आपको किस तरह से पसंद करेंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “ये बेचैनी आज भी थोड़ी बहुत बनी हुई है, भले ही सीजन रिलीज़ हो चुका है। लेकिन मैं इसे एन्जॉय कर रही हूं क्योंकि शो को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। ‘पंचायत’ की एक जबरदस्त और वफादार फैन फॉलोइंग है, इस बात की मुझे बहुत खुशी है।”
With inputs from IANS