अक्षय कुमार बने अपने ‘भाई’ टाइगर श्रॉफ के चीयरलीडरBy Admin Thu, 03 July 2025 06:57 AM

मुंबई- बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपने ‘भाई’ टाइगर श्रॉफ के नए म्यूजिक वीडियो "बेपनाह" के लिए प्यारा संदेश दिया।

अक्षय ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर टाइगर के नए गाने की एक क्लिप साझा की और उनकी जमकर तारीफ की। ‘बागी’ स्टार को अपना भाई बताते हुए अक्षय ने टाइगर की दो खासियतों की तारीफ की — एक्शन और डांस। क्लिप के साथ अक्षय ने लिखा, "जब ये एक्शन में धूम नहीं मचा रहा होता है, तब अपने डांस से स्टेज पर आग लगा देता है। मेरा भाई @tigershroff वही कर रहा है, जिसमें वह सबसे बेस्ट है। #बेपनाह प्यार।”

बता दें कि टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार ने हाल ही में 2024 में आई साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में साथ काम किया था। अली अब्बास ज़फ़र द्वारा निर्देशित और पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म 1998 की क्लासिक फिल्म का नया रूपांतरण थी। इसमें दोनों कलाकार पूर्व सैनिकों की भूमिका में नजर आए, जो देश को खतरे से बचाने के लिए एक मिशन पर निकलते हैं।

इसके अलावा दोनों स्टार्स रोहित शेट्टी की पुलिस ड्रामा फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में भी साथ नजर आए। ऑफ-स्क्रीन भी अक्षय और टाइगर की दोस्ती काफी गहरी है। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यारभरे संदेश और मज़ेदार वीडियो साझा करते रहते हैं। इनके बीच की बॉन्डिंग उनके प्रैंक वीडियो और बिहाइंड द सीन पलों में भी झलकती है।

पिछले साल ‘रुस्तम’ स्टार अक्षय कुमार ने टाइगर श्रॉफ के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखकर उनकी फिटनेस के प्रति समर्पण की जमकर सराहना की थी। अक्षय ने यह भी कहा था कि टाइगर का जज़्बा उन्हें खुद की सीमाएं आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है।

55 वर्षीय अक्षय ने लिखा था, “तेरे साथ शूट करके बहुत अच्छा लग रहा है टाइगर। हम जबरदस्त स्टंट कर रहे हैं, फिटनेस पर बात करते हैं, साथ में वर्कआउट करते हैं, और फिर वॉलीबॉल खेलते हैं जब तक थक कर गिर न जाएं। मैं खुद को फिर से जवान महसूस कर रहा हूं और ये जोश मुझे एहसास कराता है कि मेरी उम्र सिर्फ जन्म प्रमाणपत्र पर 55 है।”

 

With inputs from IANS