मुंबई- बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर ने सिनेमा में महिलाओं के बदलते परिदृश्य को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने बताया कि किस तरह नई पीढ़ी की अभिनेत्रियां एक्शन से भरपूर, चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाकर पुरानी धारणाओं को तोड़ रही हैं।
'शमशेरा' फेम वाणी कपूर ने इस बदलाव को महिलाओं की बढ़ती ताकत, आत्मविश्वास और बहुआयामी प्रतिभा का प्रतीक बताया। वाणी ने कहा, “नई पीढ़ी की अभिनेत्रियां हर चुनौती को स्वीकार कर रही हैं। वे एक्शन से भरपूर किरदार निभा रही हैं और यह दिखा रही हैं कि स्क्रीन पर दमदार ताकत और गहरी भावनाएं साथ-साथ दिख सकती हैं। भारतीय अभिनेत्रियां आज निडर होकर एक्शन जॉनर में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं, जो बहुत समय से जरूरी था। अब जाकर इस क्षेत्र में बदलाव देखने को मिल रहा है।”
वाणी कपूर जल्द ही नेटफ्लिक्स की थ्रिलर सीरीज 'मंडला मर्डर्स' के साथ ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं। उनका मानना है कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर अभिनेत्रियों को बेहतर, दमदार और गहराई वाली भूमिकाएं मिल रही हैं, जो थिएटर फिल्मों में अक्सर सीमित होती हैं।
अपने ओटीटी डेब्यू के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं कुछ ऐसा प्रोजेक्ट तलाश रही थी जो बेहद खास, चुनौतीपूर्ण और मेरी ओटीटी की शुरुआत को यादगार बना दे। मुझे खुशी है कि 'मंडला मर्डर्स' के रूप में मुझे ऐसा प्रोजेक्ट मिला, जिसमें मैं बोल्ड किरदार निभा रही हूं और एक ऐसी थ्रिलर में मुख्य भूमिका में नजर आऊंगी जो मुझे शारीरिक और मानसिक दोनों स्तर पर परखती है। यह एक ऐसा जॉनर है जिसमें मैंने पहले कभी काम नहीं किया। इस निडर कदम ने मुझे अपनी अभिनय क्षमता की नई परतें तलाशने का मौका दिया, जिसमें मजबूती, संवेदनशीलता और गहराई जरूरी होती है।”
वाणी ने आगे कहा, “मुझे ओटीटी प्लेटफॉर्म इसलिए भी पसंद है क्योंकि यहां हमें ज्यादा दमदार और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाने का मौका मिलता है। जबकि थिएटर की फिल्मों में अक्सर फोकस पुरुष कलाकारों पर ही रहता है।”
गौरतलब है कि 'मंडला मर्डर्स' एक अनोखी पौराणिक अपराध थ्रिलर सीरीज है, जिसका निर्देशन गोपी पुथरन ने किया है। इसे वाईआरएफ एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहा है। इस शो में वाणी के साथ वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला और श्रिया पिलगांवकर भी नजर आएंगे।
यह थ्रिलर सीरीज 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
With inputs from IANS