नेहा धूपिया: महिलाओं के रूप-रंग को लेकर की जाने वाली जांच-परख बंद होनी चाहिएBy Admin Thu, 10 July 2025 04:55 AM

मुंबई- अभिनेत्री नेहा धूपिया ने उम्र, रूप-रंग और महिलाओं पर लगाए जाने वाले सामाजिक निर्णयों को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को उनके रूप-रंग के आधार पर सूक्ष्म दृष्टि से परखना बंद किया जाना चाहिए — चाहे वे 20 की हों या 40 की।

एक कार्यक्रम के दौरान जब वह त्वचा विशेषज्ञों की एक सभा को संबोधित कर रही थीं, तो एक पुरुष डॉक्टर ने उनसे पूछ लिया कि 40 की उम्र में भी वह इतनी जवां कैसे दिखती हैं। इस पर नेहा ने कहा,
"मैं कई सालों से योग कर रही हूं, जिसने मुझे मानसिक रूप से संतुलित, शांत और अंदर से स्वस्थ रहने में मदद की है, जो बाहर से भी झलकता है।"

उन्होंने साफ-साफ कहा कि किसी भी उम्र में अच्छा महसूस करने या दिखने के लिए जो भी तरीका कोई अपनाना चाहे, वह उसकी मर्जी है,
"लेकिन किसी के लुक्स पर, खासकर महिलाओं पर, फैसले सुनाना बिल्कुल ठीक नहीं है।"

नेहा ने आगे कहा,
"यह बहुत ही सामान्य और अपरोक्ष हो गया है कि महिलाओं से उनके 'खूबसूरती के रहस्य' पूछे जाते हैं। मुझे नहीं लगता कि ऐसे सवालों का स्वागत किया जाना चाहिए। हमें महिलाओं के लुक्स को सूक्ष्म दृष्टि से परखना बंद करना होगा, चाहे वे 20 की हों या 40 की।"

नेहा ने यह भी कहा कि वह आभारी हैं कि योग ने उन्हें आज जैसा महसूस कराने में मदद की है।

"लेकिन यह भी याद रखना चाहिए कि असली खूबसूरती खुद को अपनाने और दूसरों को बिना किसी डर के अपनाने देने में है।"

काम के मोर्चे पर, नेहा धूपिया हाल ही में फिल्म “बैड न्यूज़” में नजर आई थीं, जिसमें विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क भी मुख्य भूमिकाओं में थे। यह फिल्म 2019 की “गुड न्यूज़” की आध्यात्मिक अगली कड़ी मानी जा रही है, जिसकी कहानी हेटेरोपैटरनल सुपरफेकंडेशन नामक जैविक प्रक्रिया पर आधारित है, जिसमें जुड़वां बच्चों के जैविक पिता अलग-अलग होते हैं।

वहीं, नेहा एमटीवी के रियलिटी शो “एमटीवी रोडीज़: डबल क्रॉस” के 20वें सीज़न में गैंग लीडर के रूप में भी नजर आई थीं। इस सीजन के विजेता कुशल "गुल्लू" तनवर रहे, जो गैंग एल्विश से थे, जबकि हरताज सिंह गिल गैंग प्रिंस से रनर-अप रहे।

 

With inputs from IANS