मुंबई — अभिनेत्री त्रिप्ती डिमरी, जो जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म ‘धड़क 2’ में नजर आने वाली हैं, ने फिल्म की निर्देशक शाज़िया इक़बाल के साथ काम करने के अनुभव को साझा किया है।
अभिनेत्री शुक्रवार को मुंबई में आयोजित फिल्म के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने अपने अभिनय के सफर पर विस्तार से बात की और ऐसे किरदारों को चुनने की बात कही जो उन्हें एक अभिनेता के रूप में चुनौती दें। उन्होंने इस फिल्म में निभाए गए भावनात्मक रूप से गहन किरदार के बारे में भी बताया, जो फिल्म की रिलीज़ के लिए माहौल बनाता है।
त्रिप्ती ने कहा, “जब मैंने अभिनय की शुरुआत की थी, तब मैंने कुछ खास तरह की फिल्मों का हिस्सा बनने की ख्वाहिश की थी, और मैं वैसी फिल्मों का हिस्सा रही भी हूं।”
उन्होंने आगे कहा, “‘धड़क 2’ एक आम कहानी नहीं है, बल्कि यह बेहद खास है। इस किरदार को निभाना मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण था। मैं हमेशा ऐसे किरदार निभाना चाहती थी जो मुझे एक अभिनेता के तौर पर चुनौती दें, ताकि अभिनय की यात्रा रोमांचक बनी रहे। मुझे लगता है कि ‘धड़क 2’ में यह पूरी तरह सार्थक हुआ। हमें इस फिल्म पर बहुत गर्व है और दर्शकों को भी यह सिनेमाघरों में देखकर महसूस होगा।”
इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी भी अहम भूमिका में हैं। दोनों कलाकारों का किरदार जातिवाद के खिलाफ प्रेम को बचाने की लड़ाई लड़ता है। फिल्म में पहचान, सत्ता-संतुलन और प्रेम की भावनात्मक कीमत जैसे विषयों को भी गहराई से छुआ गया है। ‘धड़क 2’ में त्रिप्ती डिमरी एक परिपक्व किरदार निभा रही हैं, जो पहचान और सत्ता की सच्चाई को उजागर करता है, जिससे यह फिल्म पहले की तुलना में अधिक गंभीर और अलग बन जाती है।
यह फिल्म वंचित जातियों के खिलाफ भेदभाव जैसे संवेदनशील विषय को भी उठाती है। ‘धड़क 2’ ‘धड़क’ फ्रेंचाइज़ी की दूसरी किस्त है, जिसकी पहली फिल्म से जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
शाज़िया इक़बाल द्वारा निर्देशित और करण जौहर, उमेश कुमार बंसल, आदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, मीनू अरोड़ा, सोमें मिश्रा और प्रगति देशमुख द्वारा निर्मित ‘धड़क 2’ 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
With inputs from IANS