मुंबई — टेलीविजन अभिनेत्री ऐश्वर्या खरे, जिन्हें शो भाग्य लक्ष्मी में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है, ने ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित रियलिटी शो छोरियां चली गांव को चुनने के पीछे की वजह साझा की है।
उन्होंने बताया कि इस शो की अवधारणा ने उन्हें कैसे आकर्षित किया और ये उनके लिए खास क्यों था। आईएएनएस से बातचीत में ऐश्वर्या ने कहा कि लक्ष्मी का किरदार लंबे समय तक निभाने के कारण उनकी एक खास छवि बन गई थी, और यह शो उनके लिए दर्शकों से अपने असली रूप में जुड़ने का मौका था।
ऐश्वर्या ने कहा, “इस शो को करने की पहली वजह यही थी कि मैंने इतने लंबे समय तक लक्ष्मी का किरदार निभाया कि वो मेरे भीतर रच-बस गया। दर्शकों ने मुझे उसी रूप में देखा है और याद रखा है। ऐसे में यह शो एक मौका था कि लोग मुझे ऐश्वर्या के रूप में जानें, न कि किसी किरदार के रूप में। यही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा थी।”
“दूसरी बात, भाग्य लक्ष्मी के बाद मैं कुछ अलग करना चाहती थी। छोरियां चली गांव एक ऐसा शो लगा जो कुछ नया और हटकर करने का मौका दे रहा था। इसका कॉन्सेप्ट आज के समय में बहुत प्रासंगिक और मायने रखता है। साथ ही, इसे ज़ी टीवी पर करने का मौका मिलना भी मेरे लिए बहुत बड़ा अवसर था।”
जब ऐश्वर्या से पूछा गया कि क्या उन्होंने पहले कभी किसी गांव का दौरा किया है, तो उन्होंने याद करते हुए कहा, “हां, लेकिन सिर्फ एक बार, वो भी जब मैं चौथी या पांचवीं क्लास में थी। बहुत ज्यादा याद नहीं है, लेकिन मुझे याद है कि वहां बिजली नहीं थी, बहुत ठंडा पानी था, और मेरी दादी मिट्टी के चूल्हे पर खाना बना रही थीं। मुझे अब भी याद है कि घर का गेट खोलते ही सामने सरसों का एक बड़ा खेत था जो कोहरे से ढका हुआ था—ऐसा लग रहा था जैसे बादल ज़मीन पर उतर आए हों। बहुत खूबसूरत नज़ारा था। ये छोटी-छोटी यादें हैं, लेकिन गांव में रहने का मेरा असली अनुभव लगभग शून्य है।”
शो की तैयारी को लेकर ऐश्वर्या ने बताया कि उन्होंने अपने कपड़ों और मानसिक तैयारी पर खास ध्यान दिया है। उन्होंने कहा, “मैंने दो चीजों पर सबसे ज़्यादा ध्यान दिया है—मेरे कपड़े और मेरी मानसिक स्थिति। मैं हमेशा मानती हूं कि बिना कोशिश किए हार नहीं माननी चाहिए। यही सोच हमेशा मेरे काम आई है। इस शो में भी मैं यही सोच लेकर जा रही हूं कि पहले सब कुछ ट्राय तो करूंगी। मैं कभी पहले से ये नहीं कहती कि ‘मैं नहीं कर सकती’। दरअसल, जब आप कठिन पलों को पार करते हैं तो एक अलग संतोष मिलता है।”
“मैं इस शो को एक अवसर के रूप में देख रही हूं कि इससे मैं मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक रूप से और मजबूत बन सकूं। मुझे लगता है यह शो मुझे इन सभी पहलुओं में आगे बढ़ने का मौका देगा।”
ज़ी टीवी जल्द ही एक अनोखा रियलिटी शो छोरियां चली गांव लेकर आ रहा है, जिसमें 11 शहरी स्वतंत्र महिलाएं अपने आरामदायक जीवन को छोड़कर एक पारंपरिक भारतीय गांव की जिंदगी का अनुभव करेंगी।
इस शो को रोडीज़ फेम रणविजय सिंहा होस्ट करेंगे।
With inputs from IANS