
मुंबई — ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला ने डिजिटल क्रिएटर्स के बढ़ते प्रभाव को लेकर अपनी राय साझा की है।
उन्होंने बताया कि आज के तेजी से बदलते एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में इन्फ्लुएंसर्स को पारंपरिक एक्टर्स की तुलना में अधिक मौके मिलते हैं। समृद्धि ने कहा, “ये उनके कारण है, लेकिन वो इस मौके का क्या करते हैं, ये उनके काम से पता चलेगा। अगर आप एक इन्फ्लुएंसर हैं और आप एक्टिंग कर सकते हैं, तो यह बहुत अच्छी बात है। लेकिन अगर एक्टिंग स्किल्स उतनी मजबूत नहीं हैं, तो शायद उन्हें दोबारा सोचना पड़े। ये एक बदलाव है जो मैं देख रही हूं।”
आधुनिक दर्शकों की पसंद को लेकर समृद्धि ने कहा कि ऐसे शोज़ जिनकी कहानियां और किरदार लोगों से जुड़ते हैं, वो टीवी पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है आजकल वही शोज़ हिट हो रहे हैं जिनके किरदार आम लोगों जैसे होते हैं। आज हम ऐसी कहानियां लिख रहे हैं जिनमें मुख्य किरदार भी गलतियों से भरे और अपूर्ण होते हैं। हम हीरो-हीरोइन हो सकते हैं, लेकिन हममें खामियां हो सकती हैं — और यही दर्शकों को जोड़ता है।”
एक्टिंग में अलग-अलग जॉनर एक्सप्लोर करने की इच्छा जताते हुए समृद्धि ने बताया कि उन्हें थ्रिलर देखना पसंद है, हालांकि रोमांटिक कॉमेडी उनकी पहली पसंद नहीं है, लेकिन वे भविष्य में ऐसे रोल्स करना चाहती हैं।
उन्होंने कहा, “अगर मुझे कोई मूवी चुननी हो, तो मैं थ्रिलर ज़ोनर को ज़्यादा पसंद करती हूं। मैं किसी OTT थ्रिलर में काम करना चाहूंगी। लेकिन साथ ही मुझे कॉमेडी बहुत मिस होती है, तो मैं रोमांटिक कॉमेडी में भी काम करना चाहूंगी।”
फिलहाल समृद्धि शुक्ला ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिरा पोद्दार का किरदार निभा रही हैं।
With inputs from IANS