रश्मिका मंदाना ने बताया कि उनके 'नॉन-फिल्मिंग' दिन कैसे बीतते हैंBy Admin Mon, 04 August 2025 03:55 AM

मुंबई – ‘नेशनल क्रश’ कही जाने वाली अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने अपने एक ऐसे दिन की झलक दी है जब वह शूटिंग नहीं कर रही होतीं।

रश्मिका ने आईएएनएस से बातचीत में बताया, “जब मेरी शूटिंग नहीं होती, तो मैं अपनी दिनचर्या को थोड़ा धीमा कर देती हूं। मेरी सुबह जर्नलिंग से शुरू होती है। मैं अब भी नियमित रूप से डायरी में लिखती हूं। इससे मुझे वर्तमान में जीने और आभार महसूस करने में मदद मिलती है। मैं अपने डॉग के साथ वक्त बिताती हूं, कभी वॉक पर जाती हूं, कभी किताबें पढ़ती हूं या वे शोज़ देखती हूं जो छूट गए हों।”

उन्होंने यह भी बताया कि कभी-कभी उन्हें ब्रांड कॉल्स लेने पड़ते हैं या फिर “डियर डायरी” प्रोजेक्ट पर काम करना होता है क्योंकि वह एक फाउंडर के तौर पर काफी सक्रिय रहती हैं।

“लेकिन तब भी मैं कोशिश करती हूं कि परिवार, प्रकृति या खुद के साथ कुछ शांत पल जरूर निकाल सकूं। ये वही पल होते हैं जो मुझे दोबारा ऊर्जा से भर देते हैं,” उन्होंने कहा।

हाल ही में रश्मिका क्राइम थ्रिलर 'कुबेरा' में नजर आई थीं, जिसे शेखर कम्मुला ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी, धनुष, जिम सर्भ और दिलीप ताहिल मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म एक भिखारी की कहानी है जो एक नाटकीय रूपांतरण से गुजरता है और इसमें लालच, महत्वाकांक्षा और नैतिक दुविधाओं जैसे विषयों को दिखाया गया है, जो अंततः आत्ममूल्यांकन और प्रायश्चित की ओर ले जाते हैं।

रश्मिका की अगली फिल्म “द गर्लफ्रेंड” है, जो तेलुगु भाषा में है और राहुल रविंद्रन द्वारा निर्देशित की गई है।

इसके अलावा वह आयुष्मान खुराना के साथ “थामा” में भी नजर आएंगी, जिसे एक गहन प्रेम कहानी बताया गया है जो खून-खराबे की पृष्ठभूमि में सेट है।

“थामा” एक इतिहासकार की कहानी है, जो प्राचीन पांडुलिपियों में गहराई से उतरता है और स्थानीय वैम्पायर मिथकों से जुड़े रहस्यों का खुलासा करता है, जिसके साथ ही अलौकिक शक्तियां सक्रिय होने लगती हैं।

‘मुनिया’ फेम आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रश्मिका और आयुष्मान की यह पहली बड़ी साझेदारी है।

फिल्म का निर्माण दिनेश विजन और अमर कौशिक कर रहे हैं, जबकि इसकी कहानी निरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फुलारा ने लिखी है। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में परेश रावल और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिकाओं में होंगे।

 

With inputs from IANS