विजय वर्मा ने 'डार्लिंग्स' के तीन साल पूरे होने पर कहा – 'डार्लिंग्स, आई लव्स यू ऑल'By Admin Tue, 05 August 2025 12:39 PM

मुंबई- अभिनेता विजय वर्मा की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ को तीन साल पूरे हो गए हैं, जिसमें उन्होंने हमजा की भूमिका निभाई थी — एक शराबी, हिंसक और अस्थिर स्वभाव वाले पति की भूमिका, जिसे दर्शकों ने एक साथ नफरत भी की और सराहा भी।

इस खास मौके पर विजय वर्मा ने फिल्म के सेट से कुछ अनदेखी तस्वीरों की एक झलक अपने सोशल मीडिया पर साझा की।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “3 साल (मेंढक और बिच्छू इमोजी के साथ)। टीम और फिल्म के फैंस को ढेर सारा प्यार। डार्लिंग्स, आई लव्स यू ऑल।”

ये इमोजी उस प्रसिद्ध कहानी की ओर इशारा करते हैं जिसमें एक मेंढक और बिच्छू शामिल हैं — जो फिल्म की थीम और टोन में भी झलकती है।

इस ब्लैक कॉमेडी फिल्म का निर्देशन जसमीत के. रीन ने किया था, जो उनकी पहली निर्देशित फिल्म थी। इसकी पटकथा परवेज़ शेख ने लिखी थी।

फिल्म को आलिया भट्ट, गौरी खान और गौरव वर्मा ने रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया था। यह आलिया की बतौर निर्माता पहली फिल्म भी थी।

फिल्म की मुख्य भूमिका में शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू नजर आए थे। इनके साथ विक्रम प्रताप, राजेश शर्मा, विजय मौर्य, संतोष जुवेकर और किरण करमाकर सहायक भूमिकाओं में थे।

अब विजय वर्मा के पास "मटका किंग" जैसी बड़ी फिल्म आने वाली है, जिसका निर्देशन सैराट और फैंड्री जैसी फिल्मों के निर्देशक नागराज मंजुले कर रहे हैं। यह फिल्म 1960 के दशक के मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

"मटका किंग" एक कपड़ा व्यापारी की कहानी को दिखाती है, जो मटका नामक एक नए सट्टा खेल की शुरुआत करता है और इसे आम लोगों तक पहुंचा देता है — एक ऐसा क्षेत्र जिसे पहले केवल अमीरों और रसूखदारों के लिए माना जाता था।

यह फिल्म सिद्धार्थ रॉय कपूर, नागराज मंजुले, गर्गी कुलकर्णी, आशीष आर्यन और अश्विनी सिडवानी द्वारा रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही है। इसमें कृतिका कामरा, सई तम्हणकर, गुलशन ग्रोवर और सिद्धार्थ जाधव जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

इसके अलावा विजय वर्मा निर्देशक विभु पुरी की फिल्म गुस्ताख इश्क़ में भी नजर आएंगे, जिसमें नसीरुद्दीन शाह, शारिब हाशमी और फातिमा सना शेख भी उनके साथ होंगे।

 

With inputs from IANS