
मुंबई — अभिनेत्री अनीत पड्डा ने फिल्म ‘सैयारा’ को मिले प्यार और सराहना को लेकर एक भावुक नोट लिखा है। उन्होंने वादा किया है कि वो अपने काम के जरिए लोगों को कुछ लौटाती रहेंगी — भले ही वो परिपूर्ण न हो, लेकिन जब तक उनका काम किसी के दिल को छू सके, तब तक वो प्रयास करती रहेंगी।
अनीत ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘सैयारा’ से अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसे मोहित सूरी ने निर्देशित किया है।
कैप्शन में उन्होंने लिखा:
“अब धीरे-धीरे यह खुमार उतर रहा है और मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं आपसे प्यार करती हूं। मैं आपको जानती नहीं, लेकिन फिर भी मैं आपसे प्यार करती हूं। आपने जो प्यार मुझे दिया है, वो मेरे सीने में भारी-सा बैठा है, और मुझे नहीं पता कि उसके बदले में क्या करूं, सिवाय इसके कि उसे आपको लौटा दूं।”
उन्होंने आगे लिखा, “मैं आगे क्या होगा, इससे डरती हूं। डरती हूं कि मैं शायद काफी नहीं हो पाऊंगी। लेकिन जो कुछ भी मेरे पास है, चाहे वो कितना भी छोटा क्यों न हो, मैं उसे आपके सामने रखूंगी।”
“अगर इससे आपको हंसी आए, या आंसू बहें, या कोई भूली हुई यादें ताज़ा हो जाएं,
अगर इससे आपको थोड़ा कम अकेलापन महसूस हो —
तो शायद यही मेरी वजह है यहां होने की।
और मैं कोशिश करती रहूंगी — अधूरी सही, लेकिन पूरी निष्ठा से।
क्योंकि मैं आपसे प्यार करती हूं।”
‘सैयारा’ एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें डेब्यू कर रहे अहान पांडे भी नजर आते हैं। यह फिल्म एक परेशान संगीतकार कृष कपूर और एक शर्मीली कवयित्री वाणी बत्रा के बीच गहराते रिश्ते की कहानी है।
अनीत की अगली ओटीटी प्रोजेक्ट ‘न्याय’ है, जिसे नित्या मेहरा और उनके पति करण कपाड़िया ने निर्देशित किया है। ‘न्याय’ की शूटिंग उन्होंने ‘सैयारा’ साइन करने से पहले की थी।
एक ट्रेड सूत्र ने बताया, “अनीत वाईआरएफ की बड़ी स्क्रीन की हीरोइन हैं। ‘न्याय’ की शूटिंग उन्होंने ‘सैयारा’ से पहले की थी, इसलिए इसका उनके थिएट्रिकल करियर पर कोई असर नहीं होगा। एक लड़की जो महज 22 साल की उम्र में शायद 400 करोड़ रुपये की थिएटर हिट देने जा रही है, वो सच्ची जेन Z स्टार है और उसे थिएटर्स के लिए ही सुरक्षित रखा जाएगा।”
सूत्र ने आगे कहा, “उन्हें इस पीढ़ी का चेहरा बनाने की बड़ी योजनाएं हैं, और ये तभी संभव होगा जब उनकी थिएट्रिकल पहचान को मजबूत किया जाए।”
With inputs from IANS