निधि अग्रवाल ने खारिज की वह खबर, जिसमें कहा गया था कि भीमवरम स्टोर लॉन्च के लिए इस्तेमाल की गई गाड़ी सरकारी अधिकारियों ने भेजी थीBy Admin Tue, 12 August 2025 07:57 AM

चेन्नई — हाल ही में भीमवरम में एक स्टोर लॉन्च कार्यक्रम के दौरान उनके इस्तेमाल की गई गाड़ी सरकारी अधिकारियों द्वारा भेजे जाने की मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए अभिनेत्री निधि अग्रवाल ने स्पष्ट किया है कि न तो उन्होंने उस वाहन के चयन में कोई भूमिका निभाई और न ही उसकी मांग की थी। उन्होंने कहा कि यह वाहन पूरी तरह से कार्यक्रम आयोजकों ने केवल व्यवस्थागत कारणों से उपलब्ध कराया था।

सोशल मीडिया पर साझा किए गए अपने बयान में निधि अग्रवाल ने लिखा, “मैं अपने हालिया भीमवरम दौरे से जुड़ी सोशल मीडिया पर चल रही कुछ अटकलों पर बात करना चाहती हूँ।

“कार्यक्रम के दौरान स्थानीय आयोजकों ने मेरे लिए परिवहन की व्यवस्था की, जो संयोगवश आंध्र प्रदेश सरकार की एक गाड़ी थी। मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहती हूँ कि इस वाहन को चुनने या मांगने में मेरी कोई भूमिका नहीं थी — यह सिर्फ कार्यक्रम आयोजकों ने व्यवस्थागत सुविधा के लिए दिया था।”

अभिनेत्री ने बताया कि कुछ ऑनलाइन रिपोर्ट्स और पोस्ट गलत तरीके से यह संकेत दे रही हैं कि यह गाड़ी उन्हें सरकारी अधिकारियों ने भेजी थी। उन्होंने कहा, “मैं बिल्कुल साफ करना चाहती हूँ कि ये दावे पूरी तरह से निराधार हैं। मेरा इस संदर्भ में किसी भी सरकारी अधिकारी से कोई संबंध नहीं है और वाहन के इस्तेमाल का उनसे कोई लेना-देना नहीं था।”

अपने बयान के अंत में उन्होंने कहा, “मैं अपने दर्शकों को बहुत महत्व देती हूँ और यह मेरे लिए ज़रूरी है कि सच्चाई सामने रखी जाए ताकि कोई गलत जानकारी आगे न बढ़े। मैं अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों की लगातार मिल रही प्रेम और समर्थन के लिए आभारी हूँ।”

निधि अग्रवाल की हालिया रिलीज़ निर्देशक ए. एम. ज्योतिषकृष्ण और कृष्ण जगारलामुड़ी की फिल्म हरी हरा वीरा मल्लु थी, जिसमें अभिनेता पवन कल्याण मुख्य भूमिका में हैं। इस पीरियड फिल्म में निधि ने पंचमी का किरदार निभाया था। फिल्म का संगीत मशहूर एम. एम. कीरावाणी ने दिया था और छायांकन मनोज परमहंस व ज्ञानशेखर वी. एस. ने किया था।

 

With inputs from IANS